×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Basti Crime News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Basti Crime News: बस्ती में भट्ठा मालिक और पेट्रोल पंप मालिकों से ऑनलाइन के माध्यम से करोड़ो रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है।

Amril Lal
Report Amril LalPublished By Divyanshu Rao
Published on: 14 Aug 2021 7:42 AM IST (Updated on: 14 Aug 2021 7:44 AM IST)
Basti Crime News
X

पुलिस की गिरफ्त में ऑनलाइन ठगी करने वाले तीनों अपराधी (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Basti Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले में भट्ठा मालिक और पेट्रोल पंप मालिकों से ऑनलाइन के माध्यम से करोड़ो रुपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के सरगना का साइबर सेल,सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है। संयुक्त पुलिस टीम ने ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार 13 जुलाई 2021 को साइबर अपराधियों ने भट्ठा मालिकों और पेट्रोलपंप के मालिकों को अपनी मोबाइल से बैंक का कूटरचिक संदेश भेजकर करोड़ो रुपयों की ठगी की थी।

मिली जानकारी के मुताबित जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। बस्ती के कलवारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार शाही, प्रभारी साइबर सेल के उप निरीक्षक मजहर खान व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मिलकर इस गिरोह की जांच की जिसके बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर कलवारी क्षेत्र के अगौना गांव के पास से तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गोंडा के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

कूटरचित संदेश भेजकर भेजकर करोड़ो रूपयों की ठगी करने वाले आरोपियों का नाम कमलेश्वर दत्त मिश्रा पुत्र अयोध्या प्रसाद मिश्रा निवासी लच्छीपुर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा उम्र लगभग 46 वर्ष। संजय कोरी पुत्र सत्यराम निवासी रानीपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा उम्र लगभग 32 वर्ष।जीवन नाथ मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पुत्र कमलेश्वर दत्त मिश्रा निवासी लच्छीपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 21 वर्ष है।

ऑनलाइन ठगी करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुलिस ने आरोपियों के पास से ये सामान बरामद किए

कलवारी पुलिस अभियुक्तों के पास से 01 मोटरसाइकिल,02 मोबाइल फोन इंटेल व ओप्पो कंपनी के, चार एटीएम कार्ड जिसमें तीन SBI व एक ICICI बैंक के हैं। 02 ड्राइविंग लाइसेन्स कूटरचित फर्जी व मूल। 01 वोटर कार्ड, 03 आधार कार्ड कूटरचित फर्जी। 01 अदद पैन कार्ड, 03 वर्क कूटरचित GST स्लिप की छाया प्रति और 10 चेक की प्रतियां मय समरी पृष्ठ के बरामद किया है।

इसके साथ ही यू0पी0 ग्रामीण बैंक SBI व ICICI बैंक कूटरचित व मूल, 08 विजिटिंग कार्ड विभिन्न फर्म व प्रतिष्ठानों के,02 सिम कार्ड वोडाफोन व एयरटेल और 5,220 नगद रुपए विभिन्न प्रतिष्ठानों के नाम के कुछ फोन नम्बर लिखे हुए पर्ची पुलिस ने बरामद की हैं ।

इस तरह देते थे घटना को अंजाम

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को बस्ती पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसमें तीन आरोपियों को ऑनलाइल ठगी को लेकर गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी गोंडा में जनपद के रहने वाले थे। इन लोगों द्वारा भट्ठा मालिक और पेट्रोल पंप मालिकों निशाना बनाया जाता था।

जानकारी के मुताबित ये ऑनलाइन करने वाले अपराधी पेट्रोल पंप या भट्टे पर जाकर यह कहते थे। मुझे बहुत बड़ी बिल्डिंग बनवाने का ठेका मिल गया है। हमको ईंट चाहिए,आपको एडवांस पैसा दे देंगे। वहीं यह गिरोह पेट्रोल पंप पर जाकर कहता था कि मेरे पास बहुत से ट्रक हैं हमको तेल लाने के ठेका दे दीजिए।

शनिवार का दिन रखकर करते थे ठगी

यह लोग शनिवार का दिन रखते थे। कि संडे को बैंक बंद रहेगा, और जिस बैंक का पासबुक इनको ईंट भट्ठा मालिक या पेट्रोल पंप मालिक देते थे,उनके मोबाइल पर इंटरनेट द्वारा मैसेज भेज देते थे। इससे मालिक को लगता था कि उनका पैसा अकाउंट में आ गया ।

फर्जी मैसेज इंटरनेट से भेजकर करते थे ठगी

उसके बाद उस मालिक से संपर्क करते थे। कि आपके अकाउंट में ज्यादा पैसा चला गया है। मुझे इतना पैसा वापस कर दीजिए पैसा वापस लेने के बाद तुरंत यह लोग फरार हो जाते थे। इसी संबंध में लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी जांच करने के बाद ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ।

इन जिलों में दे चुके हैं ठगी की घटना को अंजाम

जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। इस गैंग का गोंडा बस्ती, अयोध्या, संतकबीरनगर और अंबेडकर नगर जैसे कई जिले में ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं। लेकिन अभी तक जेल नहीं गए। तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी और जो अवैध तरीके से कमाए गए धन उसूल आ जाएगा।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story