TRENDING TAGS :
Bijnor Crime News : यात्रियों से अवैध तरीके से वसूले रुपये, पुलिस ने फर्जी टीटीई को किया गिरफ्तार
Bijnor Crime News : बिजनौर जिले के नजीबाबाद में जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है।
Bijnor Crime News : बिजनौर जिले (Bijnor District) के नजीबाबाद में जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में अवैध उगाही करने वाले एक फर्जी टीटीई (TTE) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। जिसके पास से एक हैंडबैग, रेलवे रसीद बुक, सैलरी स्लिप आदि सामान बरामद किया है। फिलहाल जीआरपी पुलिस (GRP Police) आरोपी को जेल भेजने की कवायत में जुटी हुई है।
पता चला है कि ये टीटीई ट्रेन (TTE Train) में यात्रियों से काफी समय से अवैध तरीके से अवैध रुपया वसूल करने का काम कर रहा था। पंजाब मेल (Punjab Mail) में चल रहे यात्रियों को शक होने पर यात्रियों ने नजीबाबाद जीआरपी पुलिस से टीटीई की शिकायत की। जीआरपी पुलिस (GRP Police) ने नकली टीटीई (TTE) को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।
आपको बता दें कि जीआरपी पुलिस कस्टडी में खड़ा युवक जिला शाहजहापुर निवासी अरविंद है। आरोपी अरविंद को ट्रेन में सफर के दौरान टीटीई को देख टीटीई बनने की इच्छा हुई। अरविंद ने 3 दिन पूर्व टीटीई के कागजात व कपड़े चुरा ली और ट्रेन टीटीई बनकर ट्रेन में लोगो पर रॉब ग़ालिब करके उगाही करने लगा। तभी शुक्रवार को देर शाम नजीबाबाद स्टेशन से गुजर रही पंजाब मेल ट्रेन में किसी जागरूक व्यक्ति को टीटीई (TTE) पर शक हुआ और उसने रेलवे पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नजीबाबाद जीआरपी पुलिस (Najibabad GRP Police) ने आरोपी अरविंद को हिरासत में लिया।
नजीबाबाद जीआरपी थाना इंचार्ज साबेज खान (GRP Police Station Incharge Sabeez Khan) ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद के आदेश पर अपराधियो के खिलाफ अभियान के तहत फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। जो लोगो पर रॉब ग़ालिब करके अवैध उगाही का धंदा कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अरविंद (Accused Arvind) को जेल भेज दिया है।