×

Bijnor News: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

फरार वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है

‪Rohit Tripathi‬
Published on: 11 Jun 2021 12:52 PM IST (Updated on: 11 Jun 2021 12:54 PM IST)
Bijnor News: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
X

Bijnor Road Accident News: जनपद में लगातार सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों की तिराहे मोड़ के पास गैस के सिलेंडर से भरे एक तिपहिया वाहन से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों युवकों को इलाज के लिए नजीबाबाद के सरकारी अस्पताल ले आई। जहां पर डॉक्टर ने एक युवक की मौत की पुष्टि की है। जबकि दूसरे युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बता दें कि किरतपुर के रहने वाले सौरभ और आशीष एक बाइक पर सवार होकर नजीबाबाद जा रहे थे। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जमालपुर तिराहे के पास गैस सिलेंडरों से भरी एक तिपहिया वाहन बाइक से टकरा गई। लोगों के अनुसार हादसा काफी भीषण था। इस हादसे में सौरव और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकसवार घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वही अस्पताल पहुंचे सौरभ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि आशीष की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक युवक के घरवालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तिपहिया फरार वाहन चालक स्वामी के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया।

पुलिस ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर फरार तिपहिया वाहन चालक की तलाश की जा रही है।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story