×

आंखों के सामने से ले उड़े बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात

चोरों ने भीड़भाड़ भरे बाजार के लोगों की आंख में धूल झोंक कर बाइक तो चोरी कर ली, लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें कैद हो रही हैं। अब पुलिस सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

zafar
Published on: 26 Aug 2016 5:17 PM IST
आंखों के सामने से ले उड़े बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
X

हापुड़: थाना शहर कोतवाली के गढ़ रोड पर बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर पलक झपकते दुकान के बाहर खड़ी बाइक का ताला तोड़ बाइक ले कर फरार हो गए। लेकिन सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई।

सामने से ले उड़े बाइक

-हापुड़ के फैंसी कॉटन स्टोर के मालिक महमूद अली अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी करते थे।

-गुरुवार को महमूद अली दुकान में थे कि तभी बाइक चोर आराम से आए और बाइक का ताला तोड़ कर आराम से बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए।

-दुकान मालिक महबूब जब अपनी घर जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब मिली।

-महबूब अली ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

bike theft-cctv footage

सीसीटीवी में कैद

-चोरों ने भीड़भाड़ भरे बाजार के लोगों की आंख में धूल झोंक कर बाइक तो चोरी कर ली, लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें कैद हो रही हैं।

-अब पुलिस सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

bike theft-cctv footage



zafar

zafar

Next Story