×

प्रेमिका को सिम देने गए प्रेमी की हत्‍या, शव को भगोने में उबाला

Admin
Published on: 28 Feb 2016 11:25 AM IST
प्रेमिका को सिम देने गए प्रेमी की हत्‍या, शव को भगोने में उबाला
X

आजमगढ़: बिलरियागंज थाने के नसीरपुर गांव में एक खौफनाक हादसा सामने आया है। प्रेम-प्रपंच को लेकर एक युवक को इतनी दर्दनाक मौत दी गई जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। पहले तो युवक को जलाने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में उसे एक बड़े भगोने में डालकर गर्म पानी में उबाल दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

क्या है मामला?

-बिलरियागंज थाने के नसीरपुर गांव में मोदस्सिर का शव आज ईशा पुत्र सगीर के घर से पुलिस ने बरामद किया।

-युवक की हत्या के बाद शव की पहचान छुपाने का प्रयास किया गया।

-उसे जलाने की कोशिश की गई फिर उसे सर के बल एक बड़े भगोने में डाल कर उबाला जा रहा था।

-पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिलेण्डर और भगोना बरामद किया है।

मृतक के परिजनों ने क्या कहा?

-मोदस्सिर जब गायब हुआ तो फोन आया की वह आज नहीं आएगा।

-लेकिन बाद में फोन लगाने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।

-सुबह जब उसकी तलाश में निकले तो पता चला कि उसकी हत्या हो गई है।

एसपी दयानंद मिश्रा ने क्या कहा?

-मामला प्रेम-प्रपंच का है मृतक अपनी प्रेमिका को सिम देने गया था।

-प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया पहले उसके साथ मारपीट हुई, फिर हत्या कर दी गई।

-इस दर्दनाक हत्याकांड की खबर लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई।

-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



Admin

Admin

Next Story