×

शाहजहांपुर: चुनावी रंजिश के चलते BJP बूथ एजेंट ने सपा बूथ एजेंट को मारी गोली

tiwarishalini
Published on: 23 Feb 2017 4:11 PM IST
शाहजहांपुर: चुनावी रंजिश के चलते BJP बूथ एजेंट ने सपा बूथ एजेंट को मारी गोली
X
शाहजहांपुर: चुनावी रंजिश के चलते BJP बूथ एजेंट ने सपा बूथ एजेंट को मारी गोली

शाहजहांपुर: यूपी मे जैसे-जैसे चुनाव के चरण खत्म होते जा रहे हैं वैसे-वैसे चुनावी रंजिश का दौर भी शुरू होता जा रहा है। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है। जहां बुधवार (22 फरवरी) को एक बीजेपी समर्थक ने सपा समर्थक को चुनावी रंजिश के चलते गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

क्या है मामला ?

-घटना ददरौल विधानसभा के मदनापुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है।

-यहां के रहने वाले सरलेश पुत्र शेरबहादुर सपा समर्थक हैं।

-सरलेश सपा प्रत्याशी राममूर्ति सिंह वर्मा के समर्थन में बूथ एजेंट बने थे।

-वहीं गांव का ही रहने वाला मोती नाम का युवक बीजेपी प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह का बूथ एजेंड बना था।

-आरोप है कि जब सरलेश सपा का बूथ एजेंड बना तो मोती ने उसे एजेंड बनने से मना किया।

-उसकी बात न मानने पर सरलेश को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई।

-चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी समर्थक मोती ने सपा समर्थक सरलेश गोली मार दी।

यह भी पढ़ें .... महोबा में चुनावी वर्चस्व के चलते SP-BSP समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष, 4 घायल

नहीं हैं पैसे

-घायल सपा समर्थक सरलेश ने बताया कि वह सपा प्रत्याशी राममूर्ति सिंह वर्मा को चुनाव लङा रहे थे।

-राममूर्ति सिंह वर्मा मंत्री है।

-उसको नारायणपुर गांव मे पोलिंग बूथ नंबर एक पर एजेंट बनाया गया था।

-घायल सपा समर्थक सरलेश मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है।

-उसका 8 साल का एक बेटा है।

-सरलेश की मानें तो उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से रेफर किया जा रहा था, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं कि वह अपना इलाज दूसरी जगह करा सके।

क्या कहती है पुलिस ?

-पुलिस के मुताबिक, मोती नाम के युवक ने सरलेश को गोली मारी है

-दोनों के बीच बूथ एजेंट बनने को लेकर विवाद था

-सरलेश की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story