TRENDING TAGS :
आवासीय सेक्टर में भाजपा नेता के संरक्षण में चल रहा था मुजरा, 13 गिरफ्तार
नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र के एक मकान से कुछ लोगों के हंगामा करने की शिकायत वहां रहने वालों ने पुलिस को 100 नंबर पर की। पुलिस ने मौके पर छापा मारा, जिसमें पुलिस ने 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
मौके से मकान में मौजूद दो महिलाएं और एक भाजपा का स्थानीय नेता जो दादरी का रहने वाला है, फरार हो गया। पुलिस ने अन्य पकड़े गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
मुजरा देख रहे थे भाजपा कार्यकर्ता
-कासना कोतवाली क्षेत्र के मकान नंबर 136 में पुलिस को सेक्टर के कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि मकान में कुछ लोग अनैतिक काम कर रहे हैं।
-पुलिस की पीसीआर ने मौके पर छापामारी की तो मकान से कुछ लोग फरार हो गए, जिसमें दो महिलाएं शामिल थी।
शराब के नशे में धुत थे लोग
-पुलिस ने मौके पर शराब के नशे में धुत लोगों को पकड़ लिया।
-पुलिस ने पकड़े गए तेरह लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि सभी लोग यूपी के चंदौली जिले रहने वाले हैं।
-क्षेत्राधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सभी लोग 28 जून को ग्रेटर नोएडा आए हुए थे और सभी चंदौली जिले के साहबगंज ब्लॉक क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए क्यों आए थे कार्यकर्ता
चुनावों की तैयारी कराने आए थे कार्यकर्ता
-आगामी 16 जुलाई को ब्लाक प्रमुख का चुनाव होना है, जिसमें समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं।
-चंदौली क्षेत्र में कुल 75 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।
-चंदौली के भाजपा के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी ने भाजपा के ही दादरी में रहने वाले स्थानीय नेता के संरक्षण में यहां रूके हुए थे।
-पुलिस ने छापा मारा तो सभी नेता शराब के नशे में म्यूजिक सिस्टम पर दो महिलाओं के साथ नृत्य का आंनद लेते हुए रंगरेलियां मना रहे थे।
13 लोग किए गए गिरफ्तार
-पुलिस ने मौके से पकड़े गए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कासना कोतवाली लेकर आ गई।
-पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में राजू, रमेश उपाध्याय, राजन, गिरिश नंदन, रामधर,दिनेश पाण्डे, रमेश, भिखारी दास, गुलाब, हिमांशु, महेन्द्ग, सतीश को हिरासत में लेकर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग किसी पार्टी विशेष से नहीं बल्कि स्वतंत्र क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं और 28 जून से यहां एक मकान में रह रहे थे। सेक्टर में रहने वाले किसी नागरिक ने पुलिस को शिकायत की कि यहां कुछ लोग रहकर अनैतिक काम करते हैं।
पुलिस ने छापा मारकर मौके से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन दो महिलाएं और एक स्थानीय नेता मौके से फरार होने मे सफल हो गए। पकड़े गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।