×

लापरवाही: BJP विधायक के क्षेत्र में मोबाइल की टॉर्च जलाकर हो रहा नसबंदी कैंप में आपरेशन

sudhanshu
Published on: 22 Oct 2018 5:03 PM IST
लापरवाही: BJP विधायक के क्षेत्र में मोबाइल की टॉर्च जलाकर हो रहा नसबंदी कैंप में आपरेशन
X

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में स्वास्थ्य विभाग ने अंधेरे में नसबंदी कैंप सजाकर यूपी सरकार के विकास के दावों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कादीपुर सीएचसी में प्रकाश में आया मामला अब चर्चा का विषय बना है।

टार्च जलाकर कर दिया आपरेशन

कादीपुर सीएचसी में नसबंदी कैंप में कानून का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा, स्वास्थ्य विभाग घोर लापरवाही बरतते हुए मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यहां नसबंदी कैंप में आई हुई महिलाओं का आपरेशन मोबाइल की टॉर्च जलाकर हो रहा है।

ये भी पढें: फेस्टिव सीजन में एफएसडीए को याद आई छापेमारी, दुकानदार शटर गिराकर हुए फुर्र

ऑपरेशन थिएटर के अंदर जब मीडिया कर्मियों ने कैमरा चलना शुरू किया तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। हद तो तब हो गई कि जब कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सीएससी अधीक्षक डॉ नित्यानंद चौधरी और डिप्टी सीएमओ डॉ आरएस वर्मा बैठकर नाश्ता करते नजर आए। और इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करती रही।

ये भी पढें: इन तीन आदतों को नहीं बदला तो सेक्शुअल लाइफ हो जाएगी बर्बाद

सीएमओ बोले- एक्‍शन लिया जाएगा

नसबंदी कैंप के कोआर्डिनेटर डीपी सिंह एचयू ने बाकायदा 25 कर्मचारियों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट तैयार कर रखी है। लेकिन मौके पर मात्र लगभग दर्जनभर ही कर्मचारी उपस्थित मिले। काउंसलर शहनाज बानो और स्टाफ नर्स कल्याणी पांडे मौके से गायब मिली। डॉ शिखा सिंह महिला चिकित्सा अधिकारी भी मौके से नदारद रही। जबकि नसबंदी कैंप में आए हुए 6 महिलाओं का नसबंदी की गई। जिनमें सरिता (35) निवासी बरूई थाना गोसाईगंज, अमरावती (30) शुकुलपुर, रेनू (30) सलारपुर पोस्ट रवनिया करौंदी कला, पुनीता कनरवल करौदीकला, सरिता देवी ग्राम मठा तहसील लम्भुआ और अमरावती समोधपुर ब्लॉक सुईथा कला शामिल थी।

ये भी पढें: घर से 2000 किलोमीटर दूर घूमने आई थी बच्‍ची, दर्दनाक हादसे में गंवाई जान

इस बाबत सीएमओ डा. सीबीएन त्रिपाठी से जब बात की गई तो उन्होंने जांच कराकार कार्यवाई की बात कही है। उनका कहना है कि जांच के बाद एक्‍शन लिया जाएगा।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story