×

BJP विधायक के रिश्तेदार की दबंगई, फ्री में फिल्म न दिखाने पर मॉल मैनेजर को धुना

By
Published on: 5 Jun 2017 12:52 PM IST
BJP विधायक के रिश्तेदार की दबंगई, फ्री में फिल्म न दिखाने पर मॉल मैनेजर को धुना
X

मथुरा: उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सरकार तो बन गई। वहीं बीजेपी नेताओं की दबंगई भी सामने आने लगी है। बीजेपी के नाम पर दबंगई दिखाने का नजारा मथुरा में देखने को मिला। टीडीआई मॉल में फ्री फिल्म में दिखाने पर विधायक के तथाकथित रिश्तेदार ने मैनेजर के साथ मारपीट कर दी।

रूपए 2000 की चौथ मांगी। पीड़ित ने थाना ताजगंज में तहरीर दी है। हालांकि यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

क्या है पूरा मामला

-मथुरा निवासी अभिषेक गौतम टीडीआई मॉल में मैनेजर है।

-उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर को दो युवक आए।

-इनमें से एक ने अपना नाम मुकेश लोधी बताया, उसके साथ दूसरे ने अपने आप को लवकुश बताते हुए बीजेपी विधायक का रिश्ता बताया।

-उनके साथ 6 युवक और भी थे। मुकेश अभिषेक पर फ्री में फिल्म दिखाने का दबाव बनाने लगा।

-तो उन्होंने फ्री में फ़िल्म दिखाने से मना कर दिया।

-इस पर युवकों ने धमकाना शुरू कर दिया 2000 रुपए चौथ मांगी। मना करने पर मारपीट करने लगे।

-इस पर माल के अन्य कर्मचारी आ गए। उन्होंने किसी तरह से मैनेजर को बचाया।

-फिलहाल यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मैनेजर ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है।

-पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



Next Story