×

Gurugram Video: गर्ल फ्रेंड से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बाउंसर्स ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल

Gurugram Video: FIR के अनुसार युवक को इतना पीटा गया की उसके मुंह और सर से खून निकलने लगा। बाउंसर जब युवक की पिटाई कर रहे थे तब इस बीच वह कोई बचाने नहीं आया और तमाम लोग प्रत्यक्षदर्शी बने रहे।

Rakesh Mishra
Published on: 10 Aug 2022 8:10 PM IST
bouncers beat up man in gurugram video viral
X

bouncers beat up man in gurugram video viral (Image: social media) 

Gurugram Video: हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला के मित्र एक युवक को क्लब के बाउंसर्स ने पूरी तरह पीटा। घटना 7-8 अगस्त के रात की है। मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे साफ़ दिख रहा है कि 6-7 बाउंसर्स मिल कर युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं।

गुरुग्राम के उद्योग विहार में क्लब कासा डांजा में अपने दोस्तों के साथ गए एक व्यक्ति को कई अंगरक्षकों ने पीटा। युवक अपने साथ गयी महिला मित्र से छेड़छाड़ का विरोध कर रहा था।

FIR के अनुसार युवक को इतना पीटा गया की उसके मुंह और सर से खून निकलने लगा। बाउंसर जब युवक की पिटाई कर रहे थे तब इस बीच वह कोई बचाने नहीं आया और तमाम लोग प्रत्यक्षदर्शी बने रहे।

Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story