×

10वीं में ज्यादा नंबर लाया छात्र तो साथी हुए खफा, गोली मारकर जान ली

Rishi
Published on: 16 May 2016 7:38 PM GMT
10वीं में ज्यादा नंबर लाया छात्र तो साथी हुए खफा, गोली मारकर जान ली
X

शामलीः 10वीं पास कर चुके कुछ छात्र पार्टी कर रहे थे। पार्टी तीन छात्र कर रहे थे। रोहन नाम का छात्र परीक्षा में अपने साथियों ऋतिक और अर्पित से ज्यादा नंबर लाया था। शराब का खुमार चढ़ा और रोहन का बाकी दोनों से इसी मुद्दे पर झगड़ा होने लगा। इस पर ऋतिक और अर्पित ने उसकी जान ले ली।

शराब पीने के बाद हुआ झगड़ा

-रोहन, ऋतिक और अर्पित ने 10वीं का इम्तिहान पास किया था।

-रोहन के नंबर बाकी दोनों से ज्यादा थे।

-इम्तिहान पास करने की खुशी में तीनों शराब पीकर पार्टी कर रहे थे।

-इसी दौरान रोहन से ऋतिक और अर्पित का झगड़ा हो गया।

-ऋतिक ने रोहन की कनपटी पर गोली मार दी।

कैसे हुआ वारदात का खुलासा?

-रोहन की हत्या के बाद उसका शव एक प्लॉट में फेंक दिया गया।

-वह घर नहीं पहुंचा, तो घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

-पुलिस ने ऋतिक और अर्पित से कड़ाई से पूछताछ की।

-दोनों पहले इनकार करते रहे, फिर रोहन की लाश बरामद कराई।

-ऋतिक और अर्पित ने रोहन की हत्या का प्लान पहले ही बना लिया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story