×

संपत्ति विवाद में बेटों ने की पिता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

sudhanshu
Published on: 13 Oct 2018 5:52 PM IST
संपत्ति विवाद में बेटों ने की पिता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
X

बरेली: बरेली के थाना सिरोली में कुछ दिन पूर्व हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में बुजुर्ग के दो बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बेटों ने अपने पिता की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उनके पिता ने गलत संगत में पड़कर कई बीघा जमीन बेच दी थी और वाकी बची जमीन को बेचने की फिराक में थे एसपीआरए डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात सिरौली के केसरपुर गांव के निवासी किसान रामदेव शर्मा की उसके ही घर के बरामदे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों का कहना था कि पास में ही दुर्गा जागरण के आयोजन के चलते उन्हें न तो गोली चलने की आवाज आई और न ही कातिलों के बारे में कोई जानकारी हो सकी। परिजनों ने यह भी बताया था कि उनकी किसी से भी रंजिश नही है।

ये निकली हत्‍या की वजह

मौके पर पड़ताल करने पहुंचे एसएसपी मुनिराज गोबू, एसपीआरए डॉक्टर सतीश कुमार और एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय के साथ ही इंस्पेक्टर सिरौली रामअवतार सिंह के शक की सुई इस हत्याकांड में मृतक के अपनों के बीच ही घूमने लगी। अंतिम संस्कार के बाद शुक्रवार को इंस्पेक्टर सिरौली रामअवतार सिंह ने मृतक के पुत्र तुलसीदास शर्मा और अंकित शर्मा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपने जुर्म को मान लिया। अभियुक्त अंकित ने बताया कि उसके पिता गलत संगत में पड़ गए थे, जिसके चलते पहले ही काफी जमीन बेच चुके थे और शेष जमीन को अपने दोस्तों के कहने पर बेचने की फिराक में थे। कत्ल की रात 10 अक्टूबर को घर के पास में ही मां भगवती का जागरण था। अचानक दोनों भाइयों ने अपने पिता की हरकतों से परेशान होकर हत्या का मन बना लिया और मौका पाते ही अपने पिता रामदेव शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी और मकान के पीछे खाली प्लाट में 315 बोर का तमंचा छिपा दिया और घर के अंदर ही चुपचाप सो गए। पुलिस ने हत्यारोपी बेटों से पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल में लाया गया आला हथियार बरामद कर लिया है।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story