×

बाराबंकी: शाम को थी BSF के जवान की शादी, सुबह सौतेले भाई ने मार दी गोली

बीएसएफ में एसआई के पद पर कार्यरत अविनाश रस्तोगी वर्तमान में जम्मू में तैनात था और गुरुवार को होने वाली अपनी शादी के लिए ही वह छुट्टी लेकर घर आया था। बीएसएफ जवान को उसके ही सौतेले भाई विकास ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से दिनदहाड़े घंटाघर के पास गोली मार दी और फिर घटनास्थल से फरार हो गया।

tiwarishalini
Published on: 26 Nov 2016 12:25 AM GMT
बाराबंकी: शाम को थी BSF के जवान की शादी, सुबह सौतेले भाई ने मार दी गोली
X

बाराबंकी: शाम को थी BSF के जवान की शादी, सुबह सौतेले भाई ने मार दी गोली मृतक बीएसएफ का जवान अविनाश (बाएं), आरोपी विकास (दाएं)

बाराबंकी: चारों तरफ खुशियों का माहौल था। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। गुरुवार को ही दरवाजे पर बारात आनी थी। दूर दराज़ के रिश्तेदार भी आ चुके थे। सभी को बस रात होने का इंतज़ार था लेकिन किसी को क्या पता था कि पल भर में ही सारी खुशियां मातम में बदल जाएंगी और सेहरा पहनने से पहले ही उसे अपने भाई के हाथों ही मौत नसीब होगी।

बीएसएफ में एसआई के पद पर कार्यरत अविनाश रस्तोगी वर्तमान में जम्मू में तैनात था और गुरुवार को होने वाली अपनी शादी के लिए ही वह छुट्टी लेकर घर आया था। बीएसएफ जवान को उसके ही सौतेले भाई विकास ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से दिनदहाड़े घंटाघर के पास गोली मार दी और फिर घटनास्थल से फरार हो गया।

अविनाश को सीने और पैर में गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल अविनाश को राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चूंकि मामला बीएसएफ के जवान की हत्या का था। इसलिए घटना की जानकारी होते ही बाराबंकी पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी।

क्या है मामला ?

घटना यूपी के बाराबंकी जनपद के नगर कोतवाली इलाके के लखपेड़ा बाग मोहल्ले की है। जहां जम्मू में तैनात बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर अविनाश को पारिवारिक रंजिश के चलते गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई। अविनाश अपनी शादी के लिए अपने घर बाराबंकी छुट्टी पर आया हुआ था। गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सौतेला भाई विकास है।

क्या कहना है परिजनों का ?

अविनाश के परिजनों के मुताबिक आरोपी विकास का अविनाश से संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था और इधर अविनाश की शादी विकास की साली ईशानी गुप्ता से तय हुयी थी। विकास इस रिश्ते से काफी नाराज़ चल रहा था और लगातार लड़की के घर वालों पर शादी न करने का दबाव बना रहा था लेकिन घर वाले उसकी बात मानने को तैयार नहीं थे।

क्या कहना है लड़की का ?

अविनाश की दुल्हन बनने की तैयारी कर रही ईशानी ने बताया कि आरोपी विकास आपराधिक प्रवृत्ति का है और जबसे उसकी शादी अविनाश से तय हुई है तब से विकास और उसके चाचा लगातार उस पर इस शादी से इंकार कर देने का दबाव बना रहा थे। कई बार रास्ते में रोककर धमकाया भी गया। अविनाश की मौत के बाद ईशानी के घर में मातम पसरा हुआ है।

क्या कहना है पुलिस का ?

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी विकास की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने लड़की के साथ किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए ईशानी के घर पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...

barabanki

barabanki-01

barabanki-02

barabanki-03

shaadi

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story