TRENDING TAGS :
Bulandshahr Crime News: पुलिस ने किया अवैध वाहनों के कटान का खुलासा, 6 गिरफ्तार, 15 हैवी वाहन बरामद
बुलंदशहर में अवैध वाहन कटान गिरोह को पुलिस दबोचा है, उनके पास से 15 भारी वाहन भी बरामद हुए हैं, इसमें पुलिस की मिलीभगत भी सामने आ रही है,
Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में बड़े पैमाने पर चोरी की बसों, ट्रकों व अन्य भारी वाहनों के अवैध कटान की सूचना पर नवागत सीओ ने छापा मारा तो एक कब्रिस्तान के पीछे अवैध रूप से वाहनों का कटान करने का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने 6 वाहन माफियाओं को गिरफ्तार कर बसों, ट्रकों सहित 15 हैवी वाहनों व लाखों रुपये कीमत के पार्ट्स बरामद किये हैं। जिससे वाहन माफियाओं में हड़कंप मचा है। पुलिस (Police) ने गिरफ्तार वाहन माफियाओं को जेल भेज दिया है, जबकि पांच फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
IPS शशांक सिंह ने की छापेमारी
नवगर सीओ सिटी आईपीएस शशांक सिंह (IPS Shashank Singh) ने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के एक कब्रिस्तान के पीछे खाली प्लॉट में वाहन माफियाओं द्वारा चोरी के वाहनों के अवैध कटान की सूचना मिली थी। सूचना देने वाले ने वाहन माफियाओं को संरक्षण प्राप्त होने की भी जानकारी दी थी बस फिर क्या था शिकारपुर बाईपास चौराहे के पास कब्रिस्तान के पीछे पड़े खाली प्लॉट में जैसे ही छापामार कार्रवाई की तो वहां दर्जनों भारी वाहन खड़े थे।
बड़ी संख्या में वाहन बरामद
कई युवक वाहनों को वेल्डिंग मशीन व कटर से काटने में लगे थे। वाहनों का अवैध कटान का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस को देख पांच युवक फरार हो गए। जबकि पुलिस ने 6 वाहन माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया और मौके से 9 ट्रक, 5 स्कूल बस सहित 6 बसें तथा दर्जनों वाहनों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। आईपीएस शशांक सिंह ने जिस तरह कार्रवाई की उससे अवैध कटान करने वाले वाहन माफियाओं व उनके संरक्षण दाताओं में हड़कंप मचा है।
बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर अवैध वाहनों के कटान के गोरखधंधे की स्थानीय पुलिस को खबर नहीं थी या जानबूझकर अनजान बनी थी? वह भी तब जब बुलंदशहर के एसएसपी ने वाहन माफियाओं के खिलाफ बुलंदशहर में व्यापक अभियान चला रखा है।
ये वाहन माफिया हुए गिरफ्तार
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुसब्बर पुत्र मोहम्मद हनीफ, अल्ताफ पुत्र मोहम्मद हनीफ, शहजाद पुत्र युसूफ, शाहरुख पुत्र तैयब, गुफरान पुत्र मोहम्मद इलियास, अनीस पुत्र उमर हसन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पुराने व चोरी के वाहनों को अवैध तरीके से काटकर उनके पूर्जों को अवैध तरीके से बेचने का काम करते थे। जबकि फरार पांच आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
क्राइम ब्रांच अवैध वाहन कटान की जांच करेगी
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर बुलंदशहर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर वाहनों के अवैध कटान का अवैध कारोबार चल रहा था। जिसकी भनक आखिर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को क्यों नहीं लगी यह बड़ा सवाल है। हालांकि वाहनों के अवैध कटान के गोरखधंधा किसकी शह पर चल रहा था। किसके संरक्षण में चल रहा था। एसएसपी इसकी जांच पड़ताल करा रहे है। इसकी जांच पड़ताल का जिम्मा सीओ सिटी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है।
डायरी से मचा वर्दीधारियों-सफेदपोशों में हड़कम्प
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से वाहनों के अवैध कटान के गोरखधंधे को संरक्षण देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के हाथ वाहन माफियाओं की एक डायरी भी लगी है। जिससे वाहन माफियाओं के संरक्षण दाताओं का भी खुलासा हो सकता है । हालांकि बरामद डायरी से कई वर्दीधारियों व सफेदपोशों में हड़कंप मचा है।