×

Bulandshahr Crime News: RLD नेता के काफिले पर फायरिंग करने वाले 3 इनामी शूटर्स गिरफ्तार, कार, 3 पिस्टल, 11 कारतूस बरामद

Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर की पुलिस ने रालोद नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख यूनुस गाजी (RLD leader Yunus Ghazi) के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला करने के आरोपी इनामी 3 शूटरों को गिरफ्तार (arrest of shooters) किया है।

Sandeep Tayal
Published on: 14 Dec 2021 5:19 PM GMT
Bulandshahr Crime News: 3 prize shooters who opened fire on RLD leaders convoy arrested, car, 3 pistols, 11 cartridges recovered
X

बुलंदशहर: RLD नेता के काफिले पर फायरिंग करने वाले 3 इनामी शूटर्स गिरफ्तार 

Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर की स्वाट टीम (swat team) व कोतवाली देहात पुलिस (Kotwali Countryside Police) ने रालोद नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख यूनुस गाजी (RLD leader and former block chief Yunus Ghazi) के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला करने के आरोपी इनामी 3 शूटरों को गिरफ्तार (arrest of shooters) किया है, पुलिस ने हमले में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, 3 पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस बरामद किये है, 5 दिसंबर को RLD नेता यूनुस गाजी के काफिले पर फायरिंग (firing on convoy) कर 1 की हत्या व 4 को गोली मार कर दिया गया था घायल। पुलिस ने एक शूटर लखन को 3 दिन पहले गिरफ्तार किया था, पुलिस अब तक कुल 4 शूटरो को गिरफ्तार कर चुकी है।

ऐसे हुई 3 अज्ञात शूटरों की गिरफ्तारी

एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने बताया कि पुलिस के लिए घटना में शामिल अज्ञात शूटर्स व अभियुक्तों की गिरफ्तारी घटना का अनावरण मुख्य चुनौती थी। स्वाट टीम, सर्विलास सहित दो थानों की 04 अलग-अलग टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी थी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25,000-25,000 रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था पुलिस विवेचना में कुल 05 शूटस 02 अन्य अभियुक्तों द्वारा मिलकर घटना कारित करने की बात सामने आयी थी।


इस घटना के क्रम में पुलिस की टीमों द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। 13-12-2021 को कोतवाली देहात बुलंदशहर के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश गौड, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार आदि के साथ मिल 3 शूटरों को ट्रांसपोर्टनगर तिराहे के पास घेराबंदी कर उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वाहन चैकिंग के दौरान शूटरों के गंतव्य को जाने की जानकारी मिली।

ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले ये शूटर हुए गिरफ्तार

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने बीती रात नितिश भाटी उर्फ धोनी पुत्र भगवत सिंह निवासी ग्राम मल्लपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर, आसिफ उर्फ आशीष उर्फ बंसल पुत्र इसरार निवासी ग्राम बावन थाना लोलार हरदोई हाल पता चोटपुर कालोनी बहलोलपुर थाना छिजारसी थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर व दीपक नागर पुत्र सुनील नागर निवासी ग्राम कडा थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 3 पिस्टल, 11 कारतूस व वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को बरामद किया है।

क्रास फायरिंग में बचने के दौरान शूटर दीपक हुआ चोटिल

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फरार शूटर्स की गिरफ्तारी पर 25,000-25,000 रुपये पुरस्कार घोषित किया गया था, गिरफ्तार शूटर दीपक नागर भी वारदात के दौरान चोट लगने से घायल हो गया था। दीपक नागर के दाहिने पैर के घुटने में चोट लगी थी और पट्टी बंधी थी, एसएसपी ने पूछताछ के बाद बताया कि फायरिंग के दौरान हुई क्रॉस फायरिंग में बचने के दौरान दीपक गिरने से चोटिल हो गया था। बता दे कि वारदात के दौरान गोली लगने से शूटर लखन भी घायल हो गया था, जो एक अस्पताल में छुपकर इलाज करा रहा था, पुलिस ने 3 दिन पहले लखन को भी गिरफ्तार कर लिया था।


जानिये क्या था पूरा मामला

5.12.2021 को रालोद नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मौहम्मद यूनुस गाजी पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मोहल्ला मिर्चीटोला थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर ने कोतवाली देहात पर दर्ज करायी में कहा था कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम भाईपुरा में एक शादी समारोह में शामिल होकर गाड़ियों से वापस बुलंदशहर आ रहे थे कि दोपहर को जैसे ही उनकी गाड़ियां ग्राम भाईपुरा बम्बे की पटरी से मिर्जापुर वाले रास्ते पर पहुंची तभी पुल के पास बने मकान से 8-10 लोगों द्वारा उनकी गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें यूनुस की कार में बैठे ड्राइवर शादाब, मोहम्मद खालिद, हाफिज राशिद व गार्ड शफी आलम तथा दूसरी गाड़ी में बैठे ड्राइवर अफजल व तीसरी गाड़ी में बैठे गार्ड अल्ताफ घायल हो गए।

घटना में सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा मोहम्मद खालिद को घायलावस्था में नोएडा रेफर किया था जहां पर दौरान-ए-उपचार उसकी मृत्यु हो गई थी। मौहम्मद युनूस ने जेल में बंद अपने भतीजे अनस सहित दानिश, जैद व असद पुत्रगण हाजी अलीम, नवेद पुत्र शरीफ ठेकेदार, अनस का साल हारिश पुत्र काजिम अली व 8-10 अज्ञात के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर मु०अ०सं०-1843/2021 धारा 147,148,149,307,120बी, 302 के तहत दर्ज कराया गया था।


यूनुस पर हमले के मामले में शूटर सहित अब तक हुए ये गिरफ्तार

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हाजी यूनुस के काफिले पर हमला करने के मामले में अनस पूर्व में ही जेल में बंद है शार्प शूटर लखन गुर्जर व साजिश रचने के आरोप में मौ०बिलाल पुत्र मौ० उस्मान निवासी कसाईबाडा थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर व मौ० खालिद पुत्र जहीर अहमद निवासी नरसल घाट थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर को 09-12-2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज शूटर नीतीश भाटी, आसिफ व दीपक नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

जानिए कौन-कौन है फरार

हाजी यूनुस गाजी हुए हमले में नामजद आरोपी जैद, दानिश, असद, हारिस व नवेद अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमले की साजिश अनस के साले हारिस ने रची थी,


2 आरोपियों को स्वदेश लाना बड़ी चुनौती

पुलिस के लिए वारदात से 2 दिन पहले भारत छोड़ UAE गये हारिस व नवेद को वापस लाना बड़ी चुनोती है हालांकि पुलिस (UP Police) ने शेष नामजद आरोपियों जिनके पास पासपोर्ट है उन्हें लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया था, ताकि वो विदेश न जा सके।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story