×

Bulandshahr Crime News: पेट्रोल भराने आए युवक ने 40 पैसे के विवाद में सेल्समैन को मारा चाकू

Bulandshahr Crime News : पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Sushil Shukla
Published on: 5 July 2021 7:52 AM IST
Bulandshahr Crime News: पेट्रोल भराने आए युवक ने 40 पैसे के विवाद में सेल्समैन को मारा चाकू
X

पेट्रोलपंप पर विवाद के दौरान मौजूद भीड़

Bulandshahr Crime News : खानपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर बाइक में महज 40 पैसे का पेट्रोल फालतू डालने को लेकर बाइक सवारों व सेल्समैन में विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक (BiKe) सवार युवकों ने सेल्समैन को चाकू से वार कर घायल कर दिया। मामला सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खानपुर थाना क्षेत्र में ढकरौली प्याऊ के पास स्थित मे.जय जन्मेजय पेट्रोल पंप स्थित है। आरोप है कि बाइक पर सवार दो युवक 100 रुपये का पेट्रोल डलवाने आये और सेल्समैन ने गलती से 100 रुपये 40 पैसे का पेट्रोल डाल दिया। महज 40 पैसे का पेट्रोल फालतू डाले जाने को लेकर सेल्समैन व बाइक सवार युवको के बीच मारपीट हो गयी। एक युवक ने तो सेल्समैन सुनील पर चाकू से वार कर घायल कर दिया और फरार हो गये। हालांकि मारपीट की घटना पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी। घायल को पास के ही अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ले सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करायी। खानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story