TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr Crime News: हरियाणा से उत्तराखंड जा रहे ट्रक लूट का खुलासा, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हाईवे के 7 लुटेरे

बुलंदशहर की स्वाट टीम ने हाईवे के 7 लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर 25 लाख रुपये की लोहे की चादरों से भरे ट्रक काण्ड का खुलासा किया है। 19/20 अगस्त की रात को हाईवे के लुटेरो ने हरियाणा से उत्तराखंड जा रहे ट्रक को यूपी के बुलंदशहर में लूट लिया था।

Sandeep Tayal
Published on: 28 Aug 2021 11:11 PM IST (Updated on: 28 Aug 2021 11:12 PM IST)
Truck robbery going from Haryana to Uttarakhand revealed
X

बुलंदशहर: हरियाणा से उत्तराखंड जा रहे ट्रक लूट का खुलासा

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर की स्वाट टीम ने हाईवे के 7 लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर 25 लाख रुपये की लोहे की चादरों से भरे ट्रक काण्ड का खुलासा किया है। 19/20 अगस्त की रात को हाईवे के लुटेरो ने हरियाणा से उत्तराखंड जा रहे ट्रक को यूपी के बुलंदशहर में लूट लिया था। पुलिस ने ट्रक सहित लूटा गया 45 लाख का माल, 4 तमंचे, 2 छुरी, कई कारतूस बरामद किये है।

ऐसे हुई मुठभेड़, तो गिरफ्त में आये लुटेरे

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना के बाद बीती रात स्वाट टीम व नई मंडी चौकी पुलिस ने एक सूचना के बाद संयुक्त रूप से अनूपशहर रोड पर दोहली रजवाहे के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद अनूपशहर की तरफ से एक ट्रक एवं उसके पीछे एक सेंट्रो कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस के रोकने पर ट्रक व कार सवार बदमाशों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए हाईवे के सात लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने 19/ 20 अगस्त की रात को नई मंडी क्षेत्र में हाईवे पर सेंटो कार से ओवरटेक कर ट्रक को रोक चालक परिचालक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक लूटने का जुर्म पुलिस के सामने कबूल किया है। पुलिस ने लुटेरो को जेल भेज दिया है।

गिरफ्त में आये ये लुटेरे

गिरफ्तार लुटरों की पहचान आरिफ पुत्र शहजाद निवासी देवीपुरा प्रथम, कोतवाली नगर(बुलंदशहर), साबिर पुत्र नौसे निवासी रबूपुरा(गौतमबुद्धनगर), अमित पंडित पुत्र मूलचंद शर्मा निवासी रोशनपुर थाना दनकौर,(गौतमबुद्धनगर), अकरम पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला शेखान, डिबाई(बुलंदशहर), अर्जुन उर्फ आरजू पुत्र धर्मपाल निवासी जुनैदपुर थाना दनकौर(गौतमबुद्धनगर), शाहिद खान पुत्र कमरूद्दीन निवासी शांतिनगर भूड, कोतवाली नगर (बुलंदशहर) एवं अवधेश कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी मोहल्ला सराय किशनचंद थाना डिबाई (बुलंदशहर) के रूप में हुई।

लुटेरे से हुई 45 लाख के माल की बरामदगी

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हाईवे के गिरफ्तार हुए लुटेरो के पास से 18 टन वजन की लोहे की चादरों से भरा लूटा गया ट्रक, 4 तमंचे, 2 जिंदा एवं 2 खोखा कारतूस, 2 छुरी और 5 मोबाइल फोन बरामद हुए है। 18 टन लोहे की चारो की कीमत लगभग 25।लाख व ट्रक की कीमत लगभग 20 लाख बतायी जा रही है, पुलिस ने लगभग 45 लाख रुपये का लूट का माल बरामद किया है।

लुटेरों पर दर्ज हैं कई मामले

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरो में 3 बुलंदशहर, 3 गौतमबुद्धनगर के रहने वाले है, जब कि लूट के माल को बिकवाने वाला दलाल लुटरे बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं, आरिफ पर 5, साबिर पर 3, अमित पर 3, अकरम पर 5 , अर्जुन उर्फ आरजू पर 3, शाहिद पर 4 और आरोपी अवधेश पर 3 आपराधिक मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं।

बुलंदशहर में हाईवे पर ऐसे हुई थी लूट

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 20/21 अगस्त को ट्रक मालिक फारुख पुत्र अशफाक निवासी मुरादाबाद ने नई मंडी पुलिस चौकी पर चालक परिचालक को बंधक बना ट्रक लूट की घटना दर्ज कराई थी। अशफाक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि 19 अगस्त को हरियाणा से लोहे की चादर भरकर ट्रक उत्तराखंड के काशीपुर के लिये चला था, जिसे कार सवार बदमाशों ने बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर सेंट्रो कर से ओवरटेक कर रोक लिया और चालक-व उसके साथी को बंधक बना लोहे की चादरों से भरा ट्रक लूट लुटेरे फरार हो गये।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story