×

Bulandshahr Crime News: नाबालिग से रेप के रसूखदार आरोपी को अस्पताल में VIP सुविधा

Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर जिला अस्पताल में नाबालिग से रेप के आरोपी को जेल से जिला अस्पताल भेजकर उसे इलाज की आड़ में वीआईपी सुविधाएं मिलने का मामला प्रकाश में आया है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Shweta
Published on: 26 Aug 2021 9:18 PM IST
बुलंदशहर जिला अस्पताल में नाबालिग से रेप के आरोपी आराम फरमाते हुए
X

 बुलंदशहर जिला अस्पताल में नाबालिग से रेप के आरोपी आराम फरमाते हुए 

Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर जिला अस्पताल में नाबालिग से रेप के आरोपी को जेल से जिला अस्पताल भेजकर उसे इलाज की आड़ में वीआईपी सुविधाएं मिलने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग से रेप का आरोपी जेल की हवा खाने के बजाय बीमारी के नाम पर जिला अस्पताल में घर से कूलर मंगवाकर ठंडी हवा खा रहा है, तरह तरह की कोल्ड ड्रिंक मंगवा रखी है, यही नहीं लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठा रहा है।

मगर जैसे हो मामला कैमरे में कैद हुए अस्पताल प्रशासन ने नाबालिग से रेप के आरोपी व्यापारी को ऑक्सीजन लावेल कम बताकर हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर डाला। मामला बुलंदशहर के बाबू बनारसी दास राजकीय जिला चिकित्सालय का है, जहां पुलिस अभिरक्षा में बेड पर बैठकर नाबालिग से रेप का आरोपी श्याम बिहारी का कूलर की ठण्डी हवा खाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

परिजनों संग उठा रहा था लुत्फ


नाबालिग से रेप का आरोपी श्याम बिहारी ने बाकायदा अपने घर से कूलर मंगवाया, अस्पताल में ही कई तरह की कोल्ड ड्रिंक, जूस, ताजे फल मंगवाये, यहीं नहीं घर जैसा आनंद पाने के लिये अस्पताल के वार्ड में ही परिजनों को भी सेवा लिये बुला लिया। नाबालिग से रेप के आरोपी का ये रुतबा देखने लायक था। अस्पताल में रेप के आरोपी की वीआईपी आवभगत हुई वो भी पुलिस की मौजूदगीं में।

ये था मामला

पुलिस आरोपी श्याम बिहारी को ले जाते हुए

दरअसल जिला अस्पताल में बीमारी की आड़ में परिवार के साथ आराम मौजूद श्याम बिहारी पर एक नाबालिग ने करीब तीन माह पूर्व बुलंदशहर की सिटी कोतवाली में रेप व पोक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्याम बिहारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने रेप के आरोपी व्यापारी श्याम बिहारी को जेल भेज दिया। बताया गया है जेल में श्याम बिहारी को सांस लेने में तकलीफ हुई तो जेल प्रशासन ने सोमवार को श्याम बिहारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उनका प्राइवेट वार्ड में वीआईपी आवभगत के साथ इलाज चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि श्याम भरी को चलने में दिक्कत होने के कारण उन्हें व्हील चेयर पर लाया गया था मगर अस्पताल में तो अपनी टांगों पर चलते नज़र आये।

आरोपी को हायर सेंटर किया रेफर

कूलर के हवा का लुफ्त उठाते हुए आरोपी श्याम बिहारी

बड़ा सवाल यह है कि अगर श्याम बिहारी इस हद तक बीमार थे कि उनको जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया तो यह सवाल भी उठना तय है कि आखिर अस्पताल के वीआईपी सुविधाएं कैसे सुलभ हुई वो भी पुलिस अभिरक्षा में। मामला कैमरे में कैद हुआ तो जिला अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन में नाबालिग से रेप के आरोपी श्याम बिहारी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।

ऐसे कैसे रहेगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन का वजूद


यही नहीं सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि अगर बेटियों की अस्मत लूटने वाले अपराधियों के साथ मशीनरी यूं ही दंडवत रहेगी, तो देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन का वजूद ही खत्म हो जाएगा।

फरार भी हो सकता था रेप का आरोपी

रेप के आरोपी की सुरक्षा में तैनात सिपाही की माने तो आरोपी को चलने में दिक्कत है तो भाग नही सकता , इसीलिए हथकड़ी नही लगायी गयी है। इलाज चल रहा है, आश्चर्यजनक बात ये है कि सिपाही के साथ बीमा हथकड़ी लगे अपने पैरों पर नाबालिग से रेप का आरोपी वायरल वीडियो में चलते दिख रहा है, फिर भी सिपाही नाबालिग से रेप।के आरोपी को चलने।में।दिक्कत होने की बात आखिर क्यों के रहा है ?,

CMS को नहीं दिख ठंडी हवा देता कूलर

बाबू बनारसी दास राजकीय जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजीव प्रसाद का दावा है कि जिला अस्पताल के वार्ड में पंखे, एसी लगे है, कूलर की आवश्यकता ही नही है , ऐसा बयान डॉ राजीव प्रसाद ने कैमरे पर दिया है वो भी तब जब अस्पताल में बेड पर प्राइवेट कूलर की ठण्डी हवा का वीडियो वायरल हो रहा है।CMS ने ऐसा क्या आरोपी के रसूखदार होने की वजह से कहा, ये जांच का विषय है, हालांकि आरोपी को जिला अस्पताल से हायर।मैडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है।



Shweta

Shweta

Next Story