×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr crime: ककोड में पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी, तो चोला में खून से लथपथ मिली महिला की लाश

Bulandshahr crime: जनपद बुलंदशहर में आज 3 मामले सामने आए है। इसमें 2 महिलाओं की हत्या व एक व्यक्ति ने आत्महत्या की है।

Sandeep Tayal
Report Sandeep TayalPublished By Deepak Kumar
Published on: 4 March 2022 10:37 PM IST
2 women murdered and one suicide in Bulandshahr today
X

बुलंदशहर में 2 महिलाओं की हत्या व एक ने की आत्महत्या 

Bulandshahr: जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr District) में आज 2 महिलाओं की हत्या व एक आत्महत्या के मामले प्रकाश में आये है, ककोड में जहां पति ने पत्नी की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी और खुद भी दिल्ली-हावड़ा रेल रुट के ट्रैक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, यही नही चोला थाना क्षेत्र में भी एक अज्ञात महिला की हत्या कर हत्यारे फरार हो गये, पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।

बुलंदशहर के ककोड़ थाना (Kakod Police Station) प्रभारी नीरिक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव मीरपुरा में रहने वाले मनोज कुमार गुरुवार की दोपहर को घर से अपनी पत्नी भारती (27वर्ष) को लेकर वैर स्थित बैंक जाने की कहकर निकला था। देर शाम तक दंपति के वापस न आने पर परिजनों ने ककोड़ में उनकी गुमशुदगी की तहरीर दे दी। शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने हसनपुर बकसुआ रजवाहे के निकट एक महिला का लहूलुहान शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त भारती के रूप में हुई। कुछ ही देर में मृतका के मायके एवं ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। भारती की हत्या की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे सीओ सिकंदराबाद सुरेश कुमार (CO Secunderabad Suresh Kumar) कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या

ककोड कोतवली (Kakod Police Station) प्रभारी ने बताया मृतका के भाई दौजी सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी गांव वदियार थाना पिसावा (अलीगढ़) ने मृतका के पति मनोज कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी।

ककोड़ थाना प्रभारी (Kakod police station in-charge) ने बताया कि मनोज ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फोन पर परिजनों को हत्या की सूचना दी और कहा कि अब वह भी मरने जा रहा है जिसके बाद जब पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू की तो आरोपी पति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी अपनी जान दे दी पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था और छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो जाता था।

चोला में अज्ञात महिला की हत्या से सनसनी

दूसरी घटना आज जनपद बुलंदशहर के टोला थाना क्षेत्र (Tola police station area of Bulandshahr) में हुई जहां छोला थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर नैथला मार्ग पर एक लगभग 50 वर्षीय अज्ञात महिला का खून से लथपथ शव बरामद हुआ आशंका जताई जा रही थी कि हत्यारों ने गोली मारकर हत्या की और शव को फेंक कर फरार हो गए हालांकि चोला थाना पुलिस (Tola police station area of Bulandshahr) ने घटना को डेडबॉडी डंपिंग का ही मान कर चल रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बरामद शव की शिनाख्त,हत्यारों व हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। हालांकि घटनास्थल का इलाके के सीओ व फोरेंसिक टीम में भी निरीक्षण किया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story