×

सर्राफा कारोबारी से रंगदारी की मांग, जान से मारने की धमकी, बाजार में दहशत

हेलमेट लगाए बाइक सवार बदमाश ने उनसे ढाई लाख रुपये रंगदारी मांगी। कारोबारी ने बदमाश से अपनी आर्थिक तंगी की बात कही तो बदमाश 2 लाख की रंगदारी के लिए 5 दिन का समय देकर चला गया।

zafar
Published on: 25 March 2017 4:17 PM IST
सर्राफा कारोबारी से रंगदारी की मांग, जान से मारने की धमकी, बाजार में दहशत
X

शामली: कैराना में रंगदारों का खौफ जारी है। एक सर्राफा व्यापारी से 2 लाख रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मार देने की धमकी के बाद बाजार में दहशत है। कारोबारियों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

रंगदारी की मांग

मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार का है जहां एक बदमाश ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी रामावतार की दुकान पर धावा बोल दिया।

हेलमेट लगाए बाइक सवार बदमाश ने व्यापारी रामावतार से ढाई लाख रुपये रंगदारी मांगी।

कारोबारी ने बदमाश से अपनी आर्थिक तंगी की बात कही और कुछ समय की मोहलत मांगी तो बदमाश 2 लाख की रंगदारी के लिए 5 दिन का समय देकर चला गया।

बदमाश ने रंगदारी न देने पर व्यापारी को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

कारोबारी रामावतार ने मामले की जानकारी कैराना पुलिस को दी और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की।

व्यापारी आक्रोशित

सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगने की खबर मिलते ही व्यापारियों में दहशत फैल गई।

व्यापार मंडल ने थाने पहुंच कर आक्रोश जताया और कार्रवाई न होने पर हड़ताल की धमकी दी।

व्यापारी ने थाने में तहरीर दे दी है और व्यापारी पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।



zafar

zafar

Next Story