TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दबंगों से खौफजदा परिवार ने एसपी ऑफिस में डाला डेरा, कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी

पीडितों का आरोप है कि अब फरार प्रधान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। धमकी की खबर स्थानीय पुलिस को दी तो पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उलटे गालियां देकर भगा दिया। पीड़िता अपनी दोनों बेटियों और बेटे के साथ रहने के लिए एसपी ऑफिस पहुंच गई।

zafar
Published on: 25 March 2017 3:25 PM IST
दबंगों से खौफजदा परिवार ने एसपी ऑफिस में डाला डेरा, कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी
X

शामली: दबंगों की धमकी से खौफजदा एक परिवार ने एसपी ऑफिस में डेरा डाल दिया है। परिवार का आरोप है कि दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और स्थानीय पुलिस भद्दी गालियां देकर भगा रही है। परिवार ने इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

किसान की हत्या

मामला शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कनियान गांव का है जहां पिछली 27 जनवरी को एक किसान की हत्या कर दी गई थी।

आरोप है कि पुरानी रंजिश में गांव के प्रधान ने अपने पुत्रों और साथियों के साथ गांव के एक किसान के घर में घुसकर फायरिंग की थी।

इस फायरिंग में किसान को गोली लगी थी, जिसे बाद में पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था।

इलाज के दौरान अस्पताल में ही किसान की मौत हो गई थी।

पति को बचाने के प्रयास में किसान की पत्नी को भी दबंगों ने बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया था।

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन प्रधान और एक अन्य फरार चल रहे हैं।

दबंगों की धमकी

पीडितों का आरोप है कि अब फरार प्रधान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

धमकी की खबर स्थानीय पुलिस को दी तो पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उलटे गालियां देकर भगा दिया।

इससे परेशान घायल पीड़िता अपनी दोनों बेटियों और बेटे के साथ अपने कपड़े लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई।

पीड़िता का कहना है कि उसे दबंगों से जान का खतरा है इसलिए जब तक उनकी गिरफ्तारी नही होती, वह एसपी ऑफिस में ही रहेगी।

उसने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर परिवार समेत आत्मदाह की धमकी भी दी है।

एसपी शामली अजयपाल शर्मा ने कहा कि तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि दो के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो चुका है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसके अलावा धमकी देने के मामले में अलग से एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।



\
zafar

zafar

Next Story