TRENDING TAGS :
बदमाशों ने मां के सामने बेटे को किया किडनैप, CCTV में कैद हुई वारदात
आगरा: घर में साइकिल चला रहे व्यापारी के बेटे को बदमाशों ने उसकी मां के सामने से किडनैप कर लिया। मां ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह उन्हें पकड़ने में नाकाम रही। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया।
क्या है मामला ?
-घटना आगरा के मदिया कटरा में लिबर्टी कोठी की है।
-प्रतीक वार्ष्णेय का हिंदुस्तान पेपर्स के नाम से बड़ा कारोबार है।
-रविवार शाम को घर में उनका बेटा दिव्य(6) मां निशा और दादी के साथ था।
-शाम को दो लोग घर के दरवाजे में धक्का मारते हुए अंदर घुस आए।
-उन्होंने साइकिल चला रहे दिव्य को अपनी गोदी में उठा लिया और बाहर की तरफ दौडे़।
-दिव्य की मां निशा कुछ समझ पाती, तब तक बदमाशों ने बाइक पर उसे बिठा लिया।
-बदमाश सिकंदरा इलाके तरफ भाग गए।
-निशा ने बदमाशों के पीछे अपने ड्राइवर के साथ उनका पीछा किया, लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाईं।
पुलिस ने की नाकाबंदी
-बदमाशों के मथुरा की तरफ भागने की आशंका पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग लगाई।
-हालांकि बदमाशों का पता नहीं चल सका है।
-पुलिस कारोबारी से पूछताछ कर बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।
-उनके घर और फैक्ट्री में काम करने वालों का ब्योरा निकाला गया है।
-मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
पुलिस चेकिंग को देखते ही बदला रास्ता
-घटना के वक्त पुलिस कैलाशपुरी इलाके के पास चेकिंग कर रही थी।
-पुलिस को देखकर बदमाश मेट्रो के बगल वाले रास्ते से रेलवे लाइन की तरफ मुड़ गए।
-बदमाशों का पीछा कर रही निशा मेट्रो फैक्ट्री के पास पहुंची।
-पुलिस को किडनैपिंग की सूचना दी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
क्या कहना है पुलिस का
-DIG अजय मिश्र ने बताया कि पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी है।
-पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।
-जल्दी ही बच्चे को किडनैपर्स से छुड़ा लिया जाएगा।