×

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में 37 भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By
Published on: 7 Sept 2017 12:00 PM IST
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में 37 भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
X

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले 37 भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी ने गुरुवार को दी।

यह भी पढ़ें: STF का खुलासा, गन हाउस की आड़ में चल रहा था अवैध हथियारों का धंधा

उप जिलाधिकारी पुवायां अजय तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर गठित भू माफिया-रोधी टीम के चिन्हीकरण के बाद सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले 37 भू माफियाओं के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें: भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुक्त कराई गई 200 करोड़ की जमीन

उन्होंने बताया कि भू माफिया संगठित होकर सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर निर्माण भी कर चुके हैं। अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एसडीएम ने बताया कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधित न्यायालय से इजाजत लेने की कोशिश कर रही है।

-आईएएनएस



Next Story