Case Registered Against Param Bir Singh: पूर्व कमिश्नर परम बीर सिंह की बढ़ी परेशानी, 15 करोड़ की 'रिश्वत' का लगा आरोप

Case Registered Against Param Bir Singh: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के खिलाफ मरीन ड्राइव थाने में रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 22 July 2021 7:23 AM GMT (Updated on: 22 July 2021 7:46 AM GMT)
Ex Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh
X

परम बीर सिंह (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Case Registered Against Param Bir Singh: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह (Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh) के खिलाफ मरीन ड्राइव थाने (Marine Drive Police Station) में रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है। उन पर 15 करोड़ रिश्वत का आरोप है। इस मामले में कुल 8 लोगों के नाम हैं, जिनमें 6 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। इस मामले में अब तक दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकारी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दी है।

जानकारी के मुताबिक, एक बिल्डर ने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह (Param Bir Singh) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ दर्ज कुछ मामले और शिकायतों को निपटाने के एवज में उससे 15 करोड़ की मांग की गई थी।

इस मामले में परमबीर सिंह के अलावा 6 पुलिसकर्मी हैं शामिल

बताया जा रहा है कि इस मामले में पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के अलावा 6 पुलिस कर्मी शामिल हैं। इन पुलिस कर्मियों के नाम एफआईआर (FIR) में दर्ज कराया गया है। इन 6 पुलिस कर्मियों में से एक पुलिस कर्मी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) का है, जो कि एक डीसीपी हैं, वहीं बाकी पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच के ही अलग-अलग पोस्ट पर तैनात हैं।

दो नागरिक गिरफ्तार

इनके अलावा परमबीर सिंह और 6 पुलिसकर्मियों के अलाव दो नागरिक भी इस मामले में शामिल हैं। पुलिस ने इन दोनों नागरिकों को गिरफ्तार कर ली है, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं।

आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

बताते चलें कि मुंबई पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 29 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ जो धाराएं लगाई गई है वो इस प्रकार हैं- 420, 423,464, 465, 467, 468, 471, 347, 387, 388, 389, 203, 209, 210, 211, 109, 110, 111, 113,109, 110, 111, 113,120 (b), 166, 167, 177,181, 182, 193, 195।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story