×

खाने को लेकर हुए विवाद में होटल कर्मचारियों की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना

होटल में चल रही रिंग सेरेमनी पार्टी में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब होटलकर्मियों से खाने को लेकर मेहमानों की झड़प हो गई। मौके पर मौजूद लड़की और लड़के वालों ने होटल वालों को जम कर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस से मारपीट कर रहे लोगों की झड़प हो गई.

zafar
Published on: 8 Oct 2016 9:12 PM IST
खाने को लेकर हुए विवाद में होटल कर्मचारियों की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना
X

hotel assault-police cctv

कानपुर: बर्रा थाना इलाके में एक होटल में चल रहे एक समारोह के दौरान कुछ लोगों ने होटल के कर्मचारियों की पिटाई कर दी। होटल मालिक की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने हंगामा रोकने की कोशिश की तो समारोह में शामिल लोग पुलिस से भिड़ गए। पुलिस सीसीटीवी से फुटेज निकाल कर सारे मामले की जांच में जुट गई है।

खाने पर विवाद

-होटल में चल रही रिंग सेरेमनी में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब होटलकर्मियों से खाने को लेकर मेहमानों की झड़प हो गई।

-मौके पर मौजूद लड़की और लड़के वालों ने होटल वालों को जम कर पीटा।

-काफी देर तक चले इस झगडे और हंगामे की सूचना बर्रा पुलिस को दी गई।

-मौके पर पहुंची पुलिस से मारपीट कर रहे लोगों की झड़प हो गई।

सीसीटीवी में घटना

-पुलिस ने मामला शांत कराके घायलों को हॉस्पिटल भेजा।

-यह सारी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

-होटल मालिक ने मारपीट के साथ सामान तोड़े जाने की शिकायत की है।

-बर्रा एसओ तुलसी राम पाण्डेय ने बताया कि घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

hotel assault-police cctv

hotel assault-police cctv

hotel assault-police cctv

hotel assault-police cctv



zafar

zafar

Next Story