×

KBC के नाम पर ठगी, शो के नाम का 25 लाख का नकली चेक WhatsApp पर भेजा

Manali Rastogi
Published on: 30 Sep 2018 4:21 AM GMT
KBC के नाम पर ठगी, शो के नाम का 25 लाख का नकली चेक WhatsApp पर भेजा
X

मेरठ: यूपी के मेरठ में केबीसी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। जालसाजो ने एक महिला को 25 लाख की लॉटरी निकलने का झांसा दिया। पीड़िता महिला ने पति के साथ एसएसपी आॅफिस पर शिकायत दर्ज की है।

25 लाख का नकली चेक भेजा

  • सोनी टीवी पर प्रसारित कौन बनेगा करोडपति में 25 लाख की लॉटरी निकलने के नाम पर पर मेरठ की एक महिला से ठगी हो गई। जालसाजों ने उसके व्हाट्सऐप पर 25 लाख रूपये का नकली चेक तक भेज दिया।
  • सरधना के ग्राम मलिक निवासी अफसाना पत्नि चांद मौहम्मद ने बताया कि 25 सितम्बर को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने 25 लाख की लॉटरी निकलने की जानकारी दी।
  • पीडिता का कहना है कि उसने बताया कि इसका टैक्स 25 हजार रूपये बैठता है। यदि वह 25 हजार रूपये का टैक्स जमा कर देती है तो लॉटरी की रकम उसे चेक के रूप में दे दी जाएगी।
  • कॉल करने वाले ने अपना नाम विनोद कुमार बताया। उसने एसबीआई शाहदरा का खाता नंबर बताया। युवक ने अफसाना के व्हाट्सऐप पर नकली चेक की फोटो भी भेज दी।
  • इस चेक पर अमिताभ बच्चन नाम के हस्ताक्षर बने हुए थे। चेक देखकर झांसे में आई पीड़िता ने इस खाते में आठ हजार रूपये जमा करा दिए। उसने यह बात अपने पति को बताई तो ठग का आभास हुआ।
  • पूरे मामले में पीडिता ने शनिवार को पति के साथ एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्रकरण में जांच साइबर सेल को ट्रांसफर कर दी गई है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story