×

तनाव के बाद सामान्य हो रहा है शहर, अराजक तत्वों की तलाश में जुटी पुलिस

मस्जिद के सेक्रेट्री मौलाना नफीस अख्तर ने पुलिस में तहरीर दी। मस्जिद में बेअदबी की खबर पर इलाके में तनाव फैल गया और बाजार बंद हो गये। हालात की गंभीरता देखते हुए एसपी रवि शंकर छवि और एसडीएम रशीद अली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

zafar
Published on: 28 April 2017 3:29 PM GMT
तनाव के बाद सामान्य हो रहा है शहर, अराजक तत्वों की तलाश में जुटी पुलिस
X

तनाव के बाद सामान्य हो रहा है शहर, अराजक तत्वों की तलाश में जुटी पुलिस

संभल: प्रशासनिक सक्रियता और दोनों संप्रदायों के संयुक्त प्रयासों के बाद शहर में तनाव कम हो रहा है। व्यापार संगठन के प्रतिनिधि नरेंद अग्रवाल और ठेर की मस्जिद के मौलाना नफीस अख्तर ने बंद बाजार फिर खुलवा दिया। पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उनकी तलाश में जुट गई है।

बेअदबी

शुक्रवार की नमाज के बाद ठेर मोहल्ले की खजूर वाली मस्जिद में कुछ अराजक तत्वों ने न सिर्फ गंदगी कर दी थी, बल्कि कुरान शरीफ से भी बेअदबी की थी।

जानकारी होने पर मस्जिद के सेक्रेट्री मौलाना नफीस अख्तर ने समुदाय के लोगों के साथ अज्ञात युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी।

मस्जिद में बेअदबी की खबर पर इलाके में तनाव फैल गया और बाजार बंद हो गये।

हालात की गंभीरता देखते हुए एसपी रवि शंकर छवि और एसडीएम रशीद अली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक खजूर वाली मस्जिद, वक्फ 369, में दोपहर शांति पूर्ण तरीके से नमाज अदा हुई थी।

इसके बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मस्जिद के पड़ोस में एक बर्तन की दुकान पर काम करने वाले मजदूर ने मस्जिद में आग देखी।

अराजक तत्वों के परिसर में बेअदबी और गंदगी की खबर से शहर में तनाव फैल गया।

प्रशासन ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।

शांति

व्यापार सगठन और मस्जिद के इमाम की पहल पर शाम तक बाजार खुल गए थे।

व्यापारी नेता नरेंद्र अग्रवाल और मुस्लिम प्रतिनिधियों ने लोगों से सौहार्द बनाये रखने की अपील की है।

उधर, प्रशासनिक अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

तनाव के बाद सामान्य हो रहा है शहर, अराजक तत्वों की तलाश में जुटी पुलिस

तनाव के बाद सामान्य हो रहा है शहर, अराजक तत्वों की तलाश में जुटी पुलिस

zafar

zafar

Next Story