×

कलियुगी शिक्षक की करतूत, कोचिंग के नाम पर छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखा कर किया रेप

अनिल ने एक्स्ट्रा क्लास के बहाने दोनों नाबालिग लड़कियों को कमरे पर बुलाना शुरू कर दिया। उसने दोनों लड़कियों को प्रैक्टिकल में अच्छे मार्क्स के नाम पर ब्लू फिल्म दिखा कर उनके साथ रेप किया। लेकिन बार बार दबाव बनाने पर एक लड़की ने इसका जिक्र अपनी बड़ी बहन से किया।

zafar
Published on: 7 April 2017 1:03 AM IST
कलियुगी शिक्षक की करतूत, कोचिंग के नाम पर छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखा कर किया रेप
X

कानपुर: कोचिंग के बहाने एक कलयुगी टीचर ने 7 वीं कक्षा की दो नाबालिग छात्राओं के साथ बार बार रेप किया। रेप करने से पहले यह टीचर छात्राओं को मोबाइल पर ब्लू फिल्म्स की क्लिप दिखाया करता था। पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

कलियुगी शिक्षक

शिक्षक अनिल पाल एक बेटी का पिता है लेकिन उसका परिवार गांव में रहता है।

अनिल नौबस्ता इलाके के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाता है और उस्मानपुर में किराये के मकान रहता है।

जिस कॉलेज में वह टीचर है, वहीं दोनों पीड़ित नाबालिग लड़कियां भी 7वीं कक्षा की छात्रा हैं।

अनिल ने एक्स्ट्रा क्लास के बहाने दोनों नाबालिग लड़कियों को कमरे पर बुलाना शुरू कर दिया।

नाबालिगों के साथ रेप

अनिल ने दोनों लड़कियों को प्रैक्टिकल में अच्छे मार्क्स के नाम पर ब्लू फिल्म दिखा कर उनके साथ रेप किया।

लेकिन बार बार दबाव बनाने पर एक लड़की ने इसका जिक्र अपनी बड़ी बहन से किया।

बहन ने माता-पिता को सारी घटना बता दी। इस पर माता-पिता ने दूसरी लड़की के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी।

इसके बाद दूसरी लड़की ने भी रेप का खुलासा किया।

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

दोनों नाबालिगों के परिजनों ने गुरुवार को एसएसपी से मिल कर मामले की शिकायत की।

एसएसपी के आदेश पर नौबस्ता थानाध्यक्ष ने टीचर अनिल पाल को कॉलेज से गिरफ्तार कर लिया।

टीचर अनिल पाल के कमरे और कोचिंग की तलाशी में पुलिस को खून सना रुमाल, बियर और शराब की बोतलें और अन्य कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।

सीओ गोविंद नगर ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस ने शिक्षक के कमरे और कोचिंग को सील कर दिया है।

शुक्रवार को दोबारा गहन चेकिंग के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। आरोपी टीचर से पूछताछ की जा रही है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

कलियुगी शिक्षक की करतूत, कोचिंग के नाम पर छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखा कर किया रेप

कलियुगी शिक्षक की करतूत, कोचिंग के नाम पर छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखा कर किया रेप



zafar

zafar

Next Story