×

कॉन्स्टेबल की नाबालिग बेटी की हत्या, 5 दिनों तक नहीं ढूंढ पाई पुलिस, रेप की आशंका

कॉन्स्टेबिल की 14 वर्षीय बेटी का रविवार को शव बरामद किया गया। मृतका 5 दिनों से लापता थी। तलाश के दौरान परिजनों को मृतका का शव पुलिस लाइन के एक नाले में मिला। शव मिलने के बाद सदर बाजार पुलिस लाइन में सनसनी फैल गई।

zafar
Published on: 11 Sept 2016 9:36 PM IST
कॉन्स्टेबल की नाबालिग बेटी की हत्या, 5 दिनों तक नहीं ढूंढ पाई पुलिस, रेप की आशंका
X

dead body-constable daughter

शाहजहांपुर: पांच दिन से लापता पुलिस कॉन्स्टेबिल की नाबालिग बेटी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतका का शव भी जिले की पुलिस लाइन से बरामद हुआ है। आशंका है, कि नाबालिग के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई। इस घटना के बाद आम लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बड़ गई है।

सुरक्षित नहीं पुलिस का परिवार भी

-पुलिस कॉन्स्टेबिल की 14 वर्षीय बेटी पिछले 5 दिनों से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा दी गई थी।

-रविवार को पुलिस लाइन में खेलते समय कुछ बच्चों ने नाले में शव मिलने की सूचना दी।

-शव मिलने की सूचना पर पुलिस कॉन्स्टेबिल का परिवार मौके पर पहुंचा और शव की शिनाख्त लापता बेटी के रूप में की।

-इसके बाद मृतका के परिवार ने पुलिस पर ही घूसखोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

-मृतका के परिजनों ने पुलिस बल से धक्का मुक्की भी की। बाद में एएसपी ग्रामीण ने उन्हें समझा बुझा कर शांत किया।

पुलिसकर्मी के बेेटे पर आरोप

-मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप भी एक कॉन्स्टेबिल के बेटे पर लगाया है। आरोपी नाबालिग के घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर रहता है।

-पुलिस के पास उपलब्ध आरोपी की कॉल डीटेल में एक ही रात की आखिरी 60 फोन कॉल्स ट्रेस की गई हैं। परिजनों ने शिकायत की थी कि युवक उनकी बेटी को परेशान करता है।

-गुमशुदगी और परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन फिर छोड़ दिया था।

-परिजनों का आरोप है कि बेटी की बरामदगी को लेकर वे जब भी सदर बाजार थाने गए, दरोगा आसिफ अली ने उनसे बदसलूकी करके भगा दिया।

खौफ का माहौल

-पुलिसकर्मी के परिवार के साथ हुई इस घटना ने आम लोगों में असुरक्षा की भावना भर दी है।

-सवाल उठता है कि अति सुरक्षा वाले क्षेत्र पुलिस लाइन में हत्या करके शव पेंक दिया जाता है और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगती।

-जिस नाले में नाबालिग का शव मिला है उस नाले का रास्ता सिर्फ पुलिस लाइन के अंदर से ही जाता है

-नाबालिग मृतका का पिता खुद पुलिस विभाग में है, लेकिन उसके परिवार को भी सुरक्षा नहीं मिली।

पोस्टमॉर्टम का इंतजार

-पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ सदर अखिलेश भदौरिया ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि मृतका के साथ रेप हुआ है या नहीं।

-सीओ सदर ने कहा कि परिजनों के आरोपों के मुताबिक अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आगे स्लाइड में देखिए घटना से जुड़े कुछ और फोटो...

dead body-constable daughter

dead body-constable daughter

dead body-constable daughter

dead body-constable daughter

dead body-constable daughter



zafar

zafar

Next Story