TRENDING TAGS :
कानून की पढ़ाई पढ़ने वाला बना कातिल, 2 के बाद 4 और मर्डर का था प्लान
नोएडा: सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर नितिन भाटी अरेस्ट कर लिया गया है। एलएलबी स्टूडेंट नितिन सुपारी लेकर मर्डर करता था। उसने चार मर्डर के लिए 25 लाख रुपए एडवांस ले रखे थे। पुलिस नितिन के साथी विकास की तलाश कर रही है।
कौन है नितिन भाटी
-नितिन भाटी पुत्र विजय भाटी कुख्यात सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर है।
-वह 22 साल की उम्र में शार्प शूटर बन गया था।
-दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी में वह लूटपाट और हत्याएं करता था।
यह भी पढ़ें... RLB रेप एंड मर्डर केस:21 सैंपल DNA जांच के लिए भेजे, रिपोर्ट का इंतजार
-दादरी और सूरजपुर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
-नितिन नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी कॉलेज से लॉ फोर्थ ईयर का स्टूडेंट था।
-तीन साल पहले अपने साथी के साथ सुपारी लेकर मेरठ में डबल मर्डर किया था।
हत्या के लिए 15 लाख रुपये ली थी सुपारी।
-सात अप्रैल को तिलपता स्थित शराब के ठेके पर अपने साथियों अमित और विकास के साथ सेल्समैन बिजेंद्र नागर की हत्या कर 80 हजार से अधिक की लूट की थी।
-24 मार्च को एवीजे हाईट्स सोसायटी के सामने लूटपाट के दौरान साथियों के साथ मिलकर अंकित भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
-सात जून 2013 को भाजपा नेता विजय पंडित का मर्डर हुआ था इस मामले में नितिन जेल जा चुका है।
पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे
-नितिन मई में दिल्ली-एनसीआर में चार हत्याएं करने वाला था इसके लिए उसने 25 लाख की सुपारी ली थी।
-नितिन का फरार दोस्त विकास सुपारी के पैसों की वसूली करता था उसके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबिल हैं।
-अनिल दुजाना गिरोह से नितिन भाटी गिरोह की दुश्मनी थी।
सीओ ने क्या कहा
-सीओ प्रथम डा. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे आरोपी को साकीपुर गोलचक्कर से अरेस्ट किया गया।
-नितिन की मां एक स्कूल में काम करती हैं। नितिन बड्पुरा गांव में मामा के घर पर रहता था।
-बीजेपी नेता विजय पंडित मर्डस केस में नानी और मामा ने नितिन की जमानत ली थी।