×

मेरठ में पार्षद की गोलियां बरसाकर हत्या, भतीजे को भी किया घायल

By
Published on: 10 July 2017 11:13 AM IST
मेरठ में पार्षद की गोलियां बरसाकर हत्या, भतीजे को भी किया घायल
X

मेरठ: कोतवाली थाना क्षेत्र में पार्षद की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। जबकि उसका भतीजा घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्षद की हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वार्ड-66 से निर्दलीय पार्षद

-तहसील निवासी आरिफ पहलवान उर्फ पंजा वार्ड—66 से निर्दलीय पार्षद थे।

-वह रविवार देर शाम वह अपने रिश्तेदारी के भतीजे शादाब उर्फ भूरा के साथ कसाई वाली मस्जिद के पास में एक सैलून में शेव बनवा रहे थे।

-इसी दौरान वहा आए चार-पांच हमलावरों ने पिस्टलों से उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

-जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हमले में शादाब गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

-वारदात की सूचना मिलते मौके पर एसएसपी मंजिल सैनी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची।

-शादाब को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

-हत्या की वजह रंजिश के चलते बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक आरिफ जेल में बंद कुख्यात सलमान का चाचा है।

-सलमान और कुख्यात शारिक की खूनी रंजिश में अब तक दो किन्नरों सहित कई की मौत हो चुकी है।

-जानकारी के मुताबिक आरिफ हमले के डर से हमेश बुलेट प्रुफ जैकेट पहना करते थे। वही अपने साथ पिस्टल भी रखा करते थे।

-हमलावर इस बात को जानते थे, तभी आरिफ के सिर को निशाना बनाया है।

-फिलहाल पुलिस हत्या की वजह जानने में जुट गई है।

क्या कहना है एसएसपी मंजिल सैनी का

एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि हमलावर शीघ्र पकड़ में होंगे। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

-उधर मृतक के परिजनों और परिचितों को घर में रो—रो कर बुरा हाल है।



Next Story