गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के मंत्री कक्ष से मिले युवक-युवती, पुलिस ने लिया हिरासत में

By
Published on: 5 May 2017 4:08 AM GMT
गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के मंत्री कक्ष से मिले युवक-युवती, पुलिस ने लिया हिरासत में
X

gorakhpur

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ की नवनिर्वाचित मंत्री ऋचा चौधरी के कक्ष से पुलिस ने होमगार्ड की सूचना पर लगभग डेढ़ घंटे से एकांतवास का फायदा उठा रहे युवक-युवती को चीफ कंट्रोलर की उपस्थिति में हिरासत में लिया है। हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची मंत्री ने दोनों का बचाव करते हुए कमरे में आधे घंटे से ही रहने की बात कही है।

क्या है पूरा मामला

-बता दें कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित नेताओं को विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के बगल में नए भवन में कक्ष आवंटित किए गए हैं।

-जिसमें आज महामंत्री ऋचा चौधरी के कक्ष में लगभग डेढ़ घंटे से एक युवक और युवती दरवाजा बंद कर अंदर थे।

-जिसकी सूचना छात्र संघ के नेताओं की कक्ष की रखवाली करने वाले गार्ड ने चीफ कंट्रोलर सतीश पांडे को दी।

-चीफ कंट्रोलर ने पूरा मामला जानकर कैंट पुलिस को अवगत कराते हुए मौके पर पहुंच गए।

-छात्र संघ भवन के सामने चीफ कंट्रोलर को देखते ही काफी मात्रा में छात्र और मीडियाकर्मी पहुंच गए।

-जहां काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा खुलवाया गया, तो युवती बाथरूम से बाहर निकल रही थी जबकि युवक ऑफिस में ही बैठा था।

-दोनों को प्रारम्भिक पूछताछ के बाद कैंट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

-जबकि ऑफिस पर पुलिस के आने की सूचना पर मौके पर पहुंची महामंत्री ऋचा चौधरी ने दोनों का बचाव किया।

-उन्होंने कहा कि अभी आधे घंटे पहले ही मैं दोनों को छोड़कर बिग बाजार शॉपिंग करने गई थी।

-युवती विश्वविद्यालय की छात्रा बताई जा रही है, जबकि युवक बाहरी बताया जा रहा है।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह पकड़े गए यह युवक-युवती

gorakhpur

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह पकड़े गए यह युवक-युवती

gorakhpur

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह पकड़े गए यह युवक-युवती

gorakhpur

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह पकड़े गए यह युवक-युवती

gorakhpur

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह पकड़े गए यह युवक-युवती

gorakhpur

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह पकड़े गए यह युवक-युवती

gorakhpur

Next Story