TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शमी के पिता ने कहा- गोहत्या के केस में मेरे परिवार को फंसाया गया

Newstrack
Published on: 14 Jan 2016 5:37 PM IST
शमी के पिता ने कहा- गोहत्या के केस में मेरे परिवार को फंसाया गया
X

मेरठ: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अहमद ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके परिवार को गोहत्या जैसे मुद्दे में जबरन फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा (हसीब) घटना के समय मौजूद नहीं था। वो घटना के काफी समय बाद पहुंचा था। उसकी गिरफ्तारी जबरन की गई है। शमी के टीम इंडिया में खेलने के बाद जो पब्लिसिटी उनके परिवार को मिली है,उसे कुछ लोग सहन नहीं कर पा रहे है और गलत आरोप लगाकर बदनाम कर रहे है।"

क्या है पूरा मामला?

* शमी के बड़े भाई हसीब को अमरोहा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था।

* पुलिस ने हसीब को गो-तस्कर के आरोपी को भगाने के आरोप में हिरासत में लिया था।

* एसओ प्रदीप भरद्वाज के मुताबिक, हसीब ने दो साथियों के साथ मिलकर पुलिस से मारपीट की।

* इसी बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी रिजवान वहां से फरार हो गया।

क्या कहा एसओ ने?

एसओ प्रदीप भरद्वाज ने बताया कि हसीब और उसके साथियों को सरकारी काम बाधित करने, पुलिस के साथ मारपीट करने और आरोपी को भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।वहीं, हसीब ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि पुलिस और कुछ लोगों के बीच मुठभेड़ हो रही थी। वजह पता करने के लिए जब वो वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बेवजह गिरफ्तार कर लिया।

हाल ही में सीरीज से बाहर हुए हैं शमी

चोट से उबरने के बाद हसीब के छोटे भाई मोहम्मद शमी का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ था, लेकिन अनफिट होने की वजह से उन्हें एक बार फिर सीरीज से हटना पड़ा। टीम में उनकी जगह बाद में भुवनेश्वर कुमार ने ली।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story