×

फ़िल्मी अंदाज में अपराधी ने टीएसआई पर ताना तमंचा ,चौकी में बोला आई एम " पट्टू "

By
Published on: 29 Nov 2016 6:50 PM IST
फ़िल्मी अंदाज में अपराधी ने टीएसआई पर ताना तमंचा ,चौकी में बोला आई एम  पट्टू
X

kanpur

कानपुर: एक मशहूर आपराधी ने फ़िल्मी अंदाज में बीच सड़क एक टीएसआई का कालर पकड़ कर उस पर तमंचा तान दिया। आरोपी के इस फिल्मी अंदाज को देख हर कोई हैरान रह गया। होमगार्ड ने आरोपी को जब पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। बाद में राहगीरों और होमगार्डो की मदद से उसे पकड़ कर उस्मानपुर चौकी लाया गया। लेकिन चौकी के अन्दर भी उसका फिल्मी अंदाज खत्म नहीं हुआ। चौकी के अन्दर उसने बोला कि "तुम लोग मुझे जानते नहीं हो आई एम पट्टू " इसे सुनकर सभी हैरान रह गए। बाद में जब थाने की पुलिस पहुंची तो पता चला कि इसके खिलाफ 15 से ज्यादा लूट ,मारपीट और चोरी के केस दर्ज है और यह 17 दिन पहले ही जेल से छूटा है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें प्यार में धोखा खा चुका है पट्टू ...

kanpur-01

प्यार में धोखा खा चुका है पट्टू

- नौबस्ता थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी का रहने वाला धर्मेन्द्र उर्फ़ पट्टू जिसके खिलाफ नौबस्ता थाने से 15 से अधिक केस दर्ज है।

- पट्टू 17 दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है।

- पट्टू ने एक साल पहले एक लड़की से लव मैरिज की थी लेकिन कुछ माह बाद वह लड़की उसे छोड़ कर चली गई।

-मंगलवार नौबस्ता बाईपास पर टीएसआई हरी शंकर वाहन चेकिंग कर रहे थे।

-एक ऑटो रास्ते में खड़ा था।

-टीएसआई हरी शंकर ऑटो हटाने के लिए कहने लगे।

-ऑटो में दो लोग बैठे हुए थे एक पट्टू और दूसरा उसका साथी था।

-जब टीएसआई ने कहा ऑटो हटाओ तो पट्टू ऑटो से उतरा और टीएसआई से भिड गया ।

-कलर पकड़ कर टीएसआई पर तमंचा तान दिया।

-यह देख कर साथ में खड़े होमगार्ड और राहगीर घबरा गए ।

-किसी तरह जब टीएसआई ने अपने आप को छुड़ाया तो वह भागने लगा।

kanpur-02

टीएसआई हरि शंकर के मुताबिक

उसे जब पकड़ लिया गया तो इसके बाद भी वह अपने आप को छुड़ाने का प्रयास कर रहा था।

वह नशे की हालत में था, जब उसे चौकी पकड़ कर लाया गया तो वह धमकी दे रहा था मुझे जानते नहीं हो मै कौन हूं।

सीओ गोविन्द नगर ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक यह युवक अपराधी प्रवत्ति का है l इसका मेडिकल कराकर मुकदमा लिखा जा रहा हैl



Next Story