×

बदमाशों ने मकान मालिक को मारी गोली, पब्लिक के चंगुल में फंसे तो हुआ ये हाल

Shivakant Shukla
Published on: 14 Nov 2018 3:16 PM IST
बदमाशों ने मकान मालिक को मारी गोली, पब्लिक के चंगुल में फंसे तो हुआ ये हाल
X

बरेली: यहां के थाना भमोरा के बमियाना गांव में डकैती का विरोध करना एक मकान मालिक को महंगा पड़ गया, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी लेकिन पब्लिक ने बहादुरी दिखाते हुए मौके से दो बदमाश पकड़ लिए और पुलिस के हैंडओवर कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी मुनिराज जी ने घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक बमियाना गांव में आधी रात को चमन के घर में बदमाश घुस गए और घर में लूटपाट करने लगे जब मकान मालिक ने घटना का विरोध किया तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें— ट्रैक पर मिला युवक का शव, आईपीएल कम्पनी के ज़िम्मेदारों पर हत्या का आरोप

गांव वालों को इस घटना की जानकारी हुई हुए तो दोनों तरफ से ही कई राउंड फायरिंग हुई , इस फायरिंग में गांव वाले बदमाशों पर भारी पड़े और भागते हुए बदमाशों में दो बदमाश ग्रामीणों ने पकड़ लिए जिसे मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए बदमाश बदायूं के रहने वाले बताये जा रहे है। घायल बदमाश को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें— जागरण पंडाल पर बिजली का तार गिरने से बड़ा हादसा, पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे

एसएसपी पीआरओ के अनुसार थाना भमोरा के ग्राम बमियाना में बदमाशों द्वारा की गई लूट की घटना के संबंध में थाना भमोरा पर मु0अ0स0- 341/18 धारा- 395, 397 भादवि बनाम अच्छन आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। मौके से दो बदमाश अच्छन पुत्र आसान नि0 वार्ड नं0 4 बहादुर गंज कस्बा थाना उझानी बदायूं, नावेद पूर्व नवेली पुत्र सलीम नि0 ककराला थाना आलापुर पकड़े गए हैं। एसएसपी महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए थानाध्यक्ष भमोरा को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story