×

रंगदारी की शिकायत पर पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, बदमाशों ने मार दी गोली

Newstrack
Published on: 9 March 2016 3:17 PM GMT
रंगदारी की शिकायत पर पुलिस ने नहीं लिया एक्शन, बदमाशों ने मार दी गोली
X

मुजफ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर में पुलिस की लापरवाही ने एक सर्राफा व्यापारी जिंदगी और मौत के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। दरअसल, व्यापारी को रंगदारी न देने की वजह से बदमाशों ने गोली मार दी। अब पुलिस बदमाशों की खोज में लगी है।

क्या है पूरा मामला

-यह घटना मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र की है।

-बुधवार को बदमाशों ने राणा ज्वैलर्स के मालिक दिनेश राणा को गोली मार दी।

-गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

-अन्य दुकानदारों ने साहस जुटाकर ललकारा।

-चारो तरफ से खुद को घिरा देख बाइक सवार बदमाश सामने गन्ने के खेत में घुस गए।

-तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

-उधर, घायल सर्राफा व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

-पुलिस और पीएसी बल के साथ ग्रामीणों ने जंगल में गन्ने के खेतों को चारो ओर से घेर कर कॉम्बिंग शुरू कर दी है।

कॉम्बिंग करती पुलिस टीम कॉम्बिंग करती पुलिस टीम

बदमाशों ने क्यों मारी व्यापारी को गोली

-व्यापारी से 10 दिन पहले बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी।

-पीड़ित ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने में दी थी।

-लेकिन पुलिस जबतक बदमाशों तक पहुंचती बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी।

व्यापारियों ने किया थाने का घेराव

-व्यापारी के साथ घटी घटना के बाद व्यापारियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।

-​ग्रामीण संजीव राठी ने बताया है कि सर्राफा व्यापारी की शिकायत पर पुलिस अगर समय रहते कार्यवाही करती तो ये घटना नहीं होती।

क्या कहना है एसपी सिटी संतोष कुमार मिश्रा का

-एसपी सिटी संतोष कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा है कि बदमाश जंगल में छुप गए है जिनकी पुलिस और ग्रामीणो ने घेराबंदी की हुई है।

-ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है।

-पुलिस कॉम्बिंग जारी है।

-पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण भी हाथों में हथियार लेकर गन्ने के खेत में हमलावर बदमाशों की तलाश में जुटे रहे।

police एसपी सिटी संतोष कुमार मिश्रा

Newstrack

Newstrack

Next Story