×

प्रेमी के साथ बेटी ने की पिता की हत्या, भाई के सामने हथौड़े से पीट कर मारा

मकान मालिक योगेश द्विवेदी के मुताबिक शुक्रवार रात जब वह शौचालय जाने के लिए अपने कमरे से बाहर निकले तो देखा कि राम स्नेही के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। अनहोनी की आशंका से योगेश ने राम स्नेही के कमरे में झांका तो वह खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया।

zafar
Published on: 29 Oct 2016 2:40 PM IST
प्रेमी के साथ बेटी ने की पिता की हत्या, भाई के सामने हथौड़े से पीट कर मारा
X

प्रेमी संग मिल कर बेटी ने की पिता की हत्या, भाई की मौजूदगी में हथौड़े से पीट कर मारा

कानपुर: बेटी ने प्रेमी संग मिलकर पिता की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या दी ।हत्या के बाद बेटी अपने प्रेमी संग फरार हो गई । हत्या की जानकारी होने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन हत्या की पोल हत्यारी बेटी के भाई ने खोली। उसी ने बताया कि दीदी ने अंकल के साथ मिल कर पापा को मार डाला।

प्रेम प्रसंग में हत्या

-वेल्डिंग कारीगर रामस्नेही भोला 19 वर्षीया बेटी बबली और 8 वर्षीय बेटे के साथ जूही थाना क्षेत्र के परपुरवा में किराए पर रहते थे।

-यह मकान योगेश द्विवेदी का है। यहीं भोला की पत्नी फूलमति की एक साल पहले किसी बीमारी में मौत हो गई थी।

-साल भर पहले बेटी बबली का मोहल्ले के ही संतोष नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। वह मूल रूप से उन्नाव के शिवपुरी का रहने वाला था।

-मकान मालिक योगेश द्विवेदी के मुताबिक शुक्रवार रात जब वह शौचालय जाने के लिए अपने कमरे से बाहर निकले तो देखा कि राम स्नेही के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था।

पिता का विरोध

-अनहोनी की आशंका से योगेश ने राम स्नेही के कमरे में झांका तो वह खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया।

-योगेश ने फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और पड़ोसियों को जगाया।

-पुलिस राम स्नेही को हैलट अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर कर दिया।

-योगेश ने पुलिस को बताया कि मृतक की बेटी बबली दो माह पहले संतोष के साथ भाग गई थी।

कातिल बेटी

-काफी प्रयासों के बाद बबली दोबारा घर वापस लौट आई थी।

-संतोष को लेकर राम स्नेही बबली को डांटता-डपटता था जिसे लेकर पिता और बेटी में अक्सर झगडा होता था।

-इसी बीच राम स्नेही ने बबली की कहीं शादी तय कर दी थी लेकिन संतोष से उसका मिलना जुलना बंद नही हुआ था।

-हत्या की पोल 8 वर्षीय बेटे ने खोली। उसने बताया की बीती रात संतोष आया था, दीदी और संतोष अंकल ने हथौड़े से पीट-पीट कर पापा को मार डाला और भाग गए।

-बाबूपुरवा सीओ आतिश सिंह के मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बयान और साक्ष्यों के आधार पर बबली और संतोष की तलाश की जा रही है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

प्रेमी संग मिल कर बेटी ने की पिता की हत्या, भाई की मौजूदगी में हथौड़े से पीट कर मारा

प्रेमी संग मिल कर बेटी ने की पिता की हत्या, भाई की मौजूदगी में हथौड़े से पीट कर मारा

प्रेमी संग मिल कर बेटी ने की पिता की हत्या, भाई की मौजूदगी में हथौड़े से पीट कर मारा

प्रेमी संग मिल कर बेटी ने की पिता की हत्या, भाई की मौजूदगी में हथौड़े से पीट कर मारा

प्रेमी संग मिल कर बेटी ने की पिता की हत्या, भाई की मौजूदगी में हथौड़े से पीट कर मारा



zafar

zafar

Next Story