TRENDING TAGS :
जिंदा जला दी अपनी जवान बिटिया, मां बोली- चाल चलन था खराब, हो रही थी बदनामी
पिछले हफ्ते भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुकरझुंडी में एक अधजली लाश मिली थी। लाश में केवल एक नाखून बचा था। जिस पर नेल पॉलिश लगी थी। अंदाजा लगाया गया कि लाश किसी लड़की की होगी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
मुरादाबाद: पिछले हफ्ते भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुकरझुंडी में एक अधजली लाश मिली थी। लाश में केवल एक नाखून बचा था। जिस पर नेल पॉलिश लगी थी। अंदाजा लगाया गया कि लाश किसी लड़की की होगी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें ... मातम में तब्दील शादी की खुशियां, हर्ष फायरिंग में दुल्हन के भाई की मौत
क्या है मामला?
-एसपी देहात अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गांव कुकरझुंडी में 20 साल की युवती की लाश पुआल में जलती हुई मिली थी।
-नेल पॉलिश के आधार पर जांच आगे बढ़ी।
-युवती की पहचान शिवानी पुत्री देवराज के रूप में हुई।
-पुलिस ने शिवानी के परिजनों से सख्ती से पूछताछ की तो सारी परतें खुलती चली गईं।
-मृतका की मां लज्जावती ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का चाल चलन ठीक नहीं था।
-जिसके चलते गांव में उनके परिवार की बदनामी हो रही थी।
-युवती की मां ने अपने ससुर उदल सिंह, देवर अतहर सिंह और चचेरे देवर राहुल के साथ मिल कर शिवानी के सिर पर डंडे से वार किया।
-शिवानी बेहोश हो गई तो उसे उठाकर खेत में ले लाया गया।
-खेत में उसे पुआल में डाल कर जिंदा ही जला दिया गया।
यह भी पढ़ें ...टीचर ने लगाया मोबाइल चोरी का आरोप, सदमे में फांसी लगाकर दे दी जान
घटना के समय पिता काशीपुर में थे
-घटना के समय मृतका के पिता देवराज सिंह काशीपुर में थे।
-वह काशीपुर में सूर्या फैक्ट्री में काम करते हैं और वहीं रहते हैं।
-गांव आने पर उन्हें बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
-इस मामले में पुलिस ने मां लज्जावती और दादा उदल सिंह को अरेस्ट कर लिया है।
-हालांकि पुलिस अभी हत्याकांड से जुड़े दो आरोपी राहुल और अतहर सिंह की तलाश में जुटी हुई है।