×

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, यातनाओं के निशान, प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप

गांव की ही एक नवविवाहिता के परिजनों ने गुरुवार को युवक कमलेश के खिलाफ थाने में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि नवविवाहिता के घर वालों ने ही कमलेश की हत्या की है।

zafar
Published on: 1 Oct 2016 3:04 PM IST
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, यातनाओं के निशान, प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप
X

dead body-hanging from tree-love affair

बराबंकी: संदिग्ध हालात में पेड़ पर लटका एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि हत्या से पहले युवक के गुप्तांग काट लिए गए थे और नाखून कुचल कर यातनाएं दी गई थीं।

यह भी पढ़िए...पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया मर्डर, शव को आंगन में दफनाया

मौत से पहले बलात्कार का आरोप

-यह सनसनीखेज मामला बाराबंकी के कोठी थाना इलाके के मंझियावा गांव का है।

-गांव की ही एक नवविवाहिता के परिजनों ने गुरुवार को युवक कमलेश के खिलाफ थाने में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

-अगले ही दिन कमलेश का शव पेड़ पर लटकता पाया गया।

यह भी पढ़ें...प्रेमिका की शादी तय होने से खफा हुआ प्रेमी, लड़की और अपना गला रेता

-कमलेश रावत बचपन से गांव में ही अपनी नानी के घर पला बढ़ा है।

-उसके ननिहाल वालों का आरोप है कि बलात्कार की रिपोर्ट लिखाने वाले नवविवाहिता के परिजनों ने ही कमलेश की हत्या की है।

यह भी पढ़ें...लखनऊ-प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या से मचा हड़कंप, शव हुआ बरामद

प्रेमिका ने बुलाया था

-आरोप है कि नवविवाहिता का कमलेश के साथ साल भर से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

-करीब डेड़ महीने पहले कमलेश की प्रेमिका की शादी हो गई।

-मृतक के परिजनों का आरोप है कि नवरात्र के मौके पर उसकी पूर्व प्रेमिका मायके आई थी, और उसने किसी बच्चे से कमलेश को बुलवाया था।

-इसके अगले दिन ही उसका शव पेड़ से लटका मिला। शव पर यातनाओं के निशान थे।

यह भी पढ़ें..प्यार में अंधी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां-बाप सहित पांच की हत्या की

आरोपी परिवार फरार

-पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

-घटना के बाद से ही बलात्कार का आरोप लगाने वाली नवविवाहिता और उसका परिवार घर पर ताला लगा कर लापता है।

-मृतक के परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी है।

आगे स्लाइड में देखिए कुछ और फोटोज...

dead body-hanging from tree-love affair

dead body-hanging from tree-love affair

dead body-hanging from tree-love affair



zafar

zafar

Next Story