×

Shraddha Murder Case: फ्रिज में रोज श्रद्धा का कटा हुआ सिर देखता था आफताब, कई दिनों तक उसी कमरे में सोया

Shraddha Murder Case: महाराष्ट्र के पालघर के रहने वाले श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने आरोपी आफताब को फांसी की सजा देने की अपील की है।

Krishna Chaudhary
Published on: 16 Nov 2022 9:29 AM IST
Shraddha Murder Case
X

Shraddha Murder Case (Image Credit : Social Media)

Shraddha Walker Murder Case : चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हत्याकांड का आरोपी आफताब को लेकर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। शातिर अपराधी ने मामले को रफा-दफा करने के लिए कई चाल चले, कुछ समय के लिए वह सफल भी रहा। लेकिन सच ज्यादा दिनों तक अंधेरे में नहीं रहता। मामला सामने आने के बाद अब परत दर परत इससे जुड़े सारी डिटेल्स सामने आ रही है।

पुलिस ने बताया कि आफताब ने अपनी प्रेमिका को मारने के बाद काफी दिनों तक उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्टिव रहा, ताकि दोस्तों और परिवारवालों को भनक न लगे। उसने पूरे प्लानिंग के साथ श्रद्धा को मारा। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली आने के बाद ही वह श्रद्धा को ठिकाना लगाने की तैयारी में जुट गया था। क्राइम शोज और वेब सीरीज देखने का आदी आफताब को वहीं से आइडिया आया। उसने वहीं से सीखा कि कैसे दोस्तों और परिजनो को गुमराह करना है और हत्या के बाद डेडबॉडी को ठिकाने लगाना है।

श्रद्धा का कटा हुआ सिर देखता था आफताब

आफताब अमीन पूनावाला ने पुलिस के सामने ऐसे हैरतअंगेज खुलासे किए कि उनके भी होश उड़ गए। उसकी हैवानियत और दरिंदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस कमरे में श्रद्धा की लाश के टुकड़े फ्रिज में रखे थे, उसी कमरे में लगातार 18 दिन सोता रहा। इतना ही नहीं, वह रोज फ्रिज खोलकर श्रद्धा के कटे हुए सिर को भी देखता था।

पुलिस को उसने बताया कि 11 मई को जब श्रद्धा से उसकी लड़ाई हुई थी, उसी दिन उसने उसे मारने का मन बना लिया था। लेकिन श्रद्धा अचानक इमोशनल हो गई और रोने लगी। जिसके बाद उसने मारने की योजना टाल दी थी।

डॉक्टर ने खोली पोल

श्रद्धा के शव को काटते वक्त आरोपी आफताब भी जख्मी हो गया था। उसका हाथ कट गया था। उसने डॉक्टर अनिल कुमार से इलाज करवाया था। केस सामने आने के बाद डॉक्टर कुमार ने पुलिस से मिलकर उस दिन का पूरा ब्यौरा दिया। बकौल डॉक्टर अनिल आफताब मई में सुबह के समय क्लिनिक आया था। उसका हाथ कटा हुआ था, वह बेहद आक्रमक और बेचैन लग रहा था। जब मैंने चोट के बारे में पूछा तो उसमे बताया कि फल काटते समय उसका हाथ कट गया था।

सबूत को नष्ट करने की कोशिश की

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 18 मई 2022 को झगड़े के बाद आफताब पूनावाला ने अपनी लिवइन पार्टनर श्रद्धा वालकर का गला घोंट दिया। हत्या के बाद सबसे पहले उसने लाश को बाथरूम में रखा। यहीं पर उसने लाश के कई टुकड़े किए। इस दौरान पूरे बाथरूम में खून पसर गया। डेड बॉडी को काटने से पहले उसने गूगल की मदद से सारी जानकारी इकट्टठा कर ली थी कि कैसे काटना और खून को साफ करना है।

उसने सल्फर हाइपोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल करके फर्श को धोया ताकि फोरेंसिंक जांच के लिए डीएनए सैंपल न मिल पाए। आफताब ने श्रद्धा के कपड़े को कचड़े वाली गाड़ी में डाल दिया। 18 दिनों तक वह लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाता रहा। पुलिस अभी तक महरौली के जंगल से 14-15 टुकड़े बरामद कर चुकी है, अन्य टुकड़ों की तालाश जारी है।

बीए ड्रॉप आउट है आफताब

दिल दहला देने वाले हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला का परिवार भी सदमे में है। परिवार को अपने बेटे के इस करतूत पर यकीन ही नहीं हो रहा। उनका कहना है कि आफताब काफी रिजर्व में रहा करता था। वह कंफ्यूजड था कि जिंदगी में आगे क्या करना है। उसे पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता था। उसने बैचलर की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। आफताब के पिता भी अपने बेटे के भविष्य को लेकर चिंतित थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनका बेटा श्रद्धा के साथ रिलेशनशिप है, जिसका उन्होंने विरोध किया था। नाराज होकर आफताब मुंबई में ही परिवार से अलग रहने लगा था।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story