×

Delhi Double murder : Air Force अकाउंटेंट के बेटे और पत्नी की Dumbbell मारकर हत्या

हैदराबाद में कंप्यूटर कंपनी में नौकरी करता था युवक, एक साल से था बेरोजगार

Network
Newstrack NetworkPublished By Sushil Shukla
Published on: 7 July 2021 7:28 AM GMT (Updated on: 7 July 2021 10:21 AM GMT)
Delhi Double murder
X

दिल्ली डबल मर्डर का शिकार महिला व उसका पुत्र (फाइल फोटो)

Delhi Double murder : राजधानी के पालम गांव में डबल मर्डर का मामला सामने आया हैI यहां पर 27 साल के गौरव और उनकी 52 साल की मां बबीता की हत्या कर दी गईI हत्या डम्बल से हमला करके की गईI गौरव के पिता कृष्ण स्वरूप सुधीर एयरफोर्स (Air Force ) में अकाउंटेंट हैंI वो पालम एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात हैंI गौरव हैदराबाद में डेल कंप्यूटर में नौकरी करता थालेकिन फिलहाल पिछले एक साल से बेरोजगार थाI पुलिस ने अब डबल मर्डर का केस दर्ज कर जांच शुरू की हैI

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक सुधीर मंगलवार शाम को 7 बजे जब घर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को वारदात की जानकारी दीI सुधीर को बाहर का दरवाजा खुला मिलाI जब वे अंदर गए तो पत्नी और बेटे का शव बुरी तरह लहूलुहान मिलाI सुधीर ने पुलिस को बताया कि जब वो घर के अंदर गए तो पत्नी और बेटे का शव बुरी तरह लहूलुहान मिलाI दोनों पर डम्बल से कई बार हमला किया गया थाI दोनों के चेहरों पर कई वार किए गए थेI शवों के पास में दो डम्बल खून से सने हुए पड़े थेI

सुधीर ने बताया कि पत्नी बबीता को कोरोना हुआ थाI जब वो ठीक हुईं तो उन्होंने एक्सरसाइज के लिए डम्बल लिए थेI पीड़ित परिवार के रिश्तेदार मनोज वर्मा ने बताया की हमें लूट का विरोध करने पर हत्या का शक हैI क्योंकि घर की अलमारी खुली हुई थीI सुधीर का परिवार दिल्ली के इस घर में पहली और दूसरी मंजिल पर रहता थाI वहीं ग्राउंड फ्लोर पर किरायेदार रहते हैंI गौरव हैदराबाद की आईटी कंपनी में काम करता थाI लेकिन करीब एक साल से बेरोजगार थाI

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक इस बीते साल 2020 में शहर में हुए अपराधों में कमी थीI लेकिन इस साल वारदातें बढ़ी हैंI आरोपी जाते हुए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गएI पुलिस को शक है कि वारदात में कोई परिचित भी शामिल हो सकता हैI



Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story