TRENDING TAGS :
इन सवालों में अब भी उलझा है बुराड़ी केस, जानें क्या है पूरी गुत्थी
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=NIihF8WbQsY&feature=youtu.be[/embed]
उनका साफ-साफ कहना है, 'क्राइम ब्रांच जो बातें कर रही है वो बिल्कुल गलत है। हमारा परिवार धार्मिक परिवार था। इस तरह की कोई बात नहीं थी। हम पूरी तरह से इस बात का खंडन करते हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. हमें नहीं पता रजिस्टर की क्या बात है। यह आत्महत्या का मामला नहीं है हत्या का मामला है।'
ये भी देखें : बुराड़ी कांड: पुलिस के हाथ लगे रजिस्टर में लिखी थी 30 जून को भगवान से मिलने की बात
अगर यह सामूहिक आत्महत्या है, तो घर के किसी सदस्य ने सुसाइड नोट क्यों नहीं छोड़ा। पुलिस को दो रजिस्टर बरामद हुए हैं, जिनमें धार्मिक अनुष्ठान और 'मोक्ष' की बातें लिखी हैं।
मरने वालों में ज्यादातर के गले में चुन्नी बंधी हुई थी, जिनमें धार्मिक संदेश लिखे हुए थे. ऐसा होने की वजह क्या हो सकती है?
घर की सबसे बुजुर्ग महिला का शव दूसरे कमरे में बेड के नीचे पड़ा मिला। उनका वजन काफी ज्यादा था। उनके गले में गहरे निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि ये निशान बेल्ट के हो सकते हैं। मतलब किसी ने बुजुर्ग महिला का गला घोंटा होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, इस बुजुर्ग महिला की मौत सबसे आखिर में हुई। तो फिर इनका गला किसने घोंटा?
सीबीआई के मुताबिक़, घर में मिले दोनों रजिस्टरों में मृतक ललित की हैंड राइटिंग है। ललित छोटा भाई था, जिसकी फर्नीचर की दुकान थी। रजिस्टर में लिखा है, 'ललित के स्वास्थ्य की चिंता मत करो, मेरे आने से प्रभाव पड़ता है'। बताया गया की ललित के पिता उसके सपने में आते थे और उन्होंने ही यह सब उससे लिखवाया था. क्या यह संभव है ?
देखें वीडियो