VIDEO: मरीज शिफ्ट कराने को लेकर बिगड़े डॉक्‍टर, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Newstrack
Published on: 15 Jun 2016 4:26 AM GMT
VIDEO: मरीज शिफ्ट कराने को लेकर बिगड़े डॉक्‍टर, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
X

आगरा: थाना न्यू आगरा क्षेत्र के लीलाधर हॉस्पिटल में मंगलवार की रात मरीज शिफ्ट करने के विवाद में डॉक्टरों ने तिमारदारों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। डॉक्टरों की यह दबंगई वीडियो में कैद हो गई है। तिमारदारों का आरोप है कि डॉक्‍टरों ने उनसे ज्‍यादा पैसों की डिमांड की थी इसलिए वह मरीज को शिफ्ट करना चाहते थे। वहीं डॉक्‍टरों का कहना है कि तिमारदारों ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों से मारपीट की थी।

यह भ्‍ाी पढ़ें... हॉस्पिटल में स्वाथ्य राज्य मंत्री के इंस्पेक्शन के समय पीटी गई प्रसूता

क्‍या है मामला

-पीड़ितों के अनुसार फिरोजाबाद से तीन मरीजों को आगरा रेफर किया गया था।

-मरीजों को लीलाधर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में तीमारदारों ने उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने को कहा।

-इस पर डॉक्टरों और तीमारदारों में जमकर विवाद हो गया।

-हॉस्पिटल के स्टाफ और डॉक्टरों ने तीमारदारों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा।

क्या कहना है पीड़ितों का

-पीड़ित हरविलास ने बताया कि उनके परिजनों की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण इस हॉस्पिटल में भरती कराया गया।

-हॉस्पिटल द्वारा पहले 40 हजार जमा करा लिए गए अब 60 हजार की और मांग की जा रही थी जिसको देने में वो सक्षम नहीं थे।

-इसलिए मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए डिस्चार्ज करने की बात कहने पर हॉस्पिटल स्टाफ से विवाद हो गया।

-इसके बाद हमें दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया।

क्या कहना है डॉक्टर का

-लीलाधर हॉस्पिटल के डॉक्टर का आरोप है कि तीमारदारों के साथ करीब बीस लोग हॉस्पिटल में आए।

-वे मरीज को जबरन हॉस्पिटल से ले जाने लगे और मना करने पर स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे।

क्या कहना है पुलिस का

-एएसपी अनुराग वत्स ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story