×

दहेज दानवों ने विवाहिता को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

sudhanshu
Published on: 19 Oct 2018 3:56 PM IST
दहेज दानवों ने विवाहिता को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत
X

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बार फिर एक विवाहिता को दहेज के चलते अपनी जान को गंवानी पड़ी है। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक विवाहिता की मौत के संबंध में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं। बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के करमपुर चौधरी में बीती रात महिला को दहेज के लोभी सुसराल वालों ने महिला को जलाने से पहले महिला को पीटा उसके बाद मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। वही सूचना पर पहुंचे महिला के परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अधिक जलने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पीड़िता ने मरने से पहले घटना के संबंध में मजिस्ट्रेट को अपने बयान दर्ज करा दिए।पुलिस ने मौके से ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर कर लिया साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी।।आपको बता चले कि महिला के पहले पति की 6 साल पहले मौत हो गई थी।इसके बाद महिला ने दूसरी शादी की थी फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्जकर कानूनी शुरू कर दी है। मृतक महिला की बेटी ने बताया कि घटना रात 3:00 बजे के आसपास की है उस समय उसकी मां ने उसे फोन किया था और सारी बात बताई थी मृतका की बेटी का कहना है कि उस समय जो उसकी मां से उसकी बात हुई थी उसकी सारी रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है। फिलहाल पति का कहना है उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। उसने अपनी पत्नी को जलाकर नही मारा है।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story