×

चैनल बदलने को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, 9 साल के बड़े भाई ने लगाई फांसी

sujeetkumar
Published on: 17 Dec 2016 7:06 PM IST
चैनल बदलने को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, 9 साल के बड़े भाई ने लगाई फांसी
X

kanpur-01

कानपुर : टीवी देखने को लेकर दो भाइयों का झगड़ा इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। मां जब कमरे में गई तो उसकी आंखे खुली की खुली रह गईं। उसका बेटा पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटका था। बच्चे को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला ?

किदवाई नगर थाना के लाल कॉलोनी में रहने वाले इस्माइल पेंटिंग का काम करते है।

-परिवार में पत्नी शबाना प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं।

-शबाना की मां खैरुम निशां दो बच्चों दानिश और छोटा बेटा ईशान के साथ रहती हैं।

-जानकारी के मुताबिक, बच्चे के पिता काम से बाहर गए थे।

-घटना के वक़्त दोनों भाइयों के अलावा और कोई नहीं था।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

kanpur

-बीते शुक्रवार दानिश और इशान स्कूल से आने के बाद नानी के पास बैठकर टीवी देख रहे थे।

-टीवी का चैनल बदलने को लेकर दानिश और ईशान का आपस में झगड़ा हो गया ।

-जिस पर दानिश ने ईशान को थप्पड़ जड़ दिया। इस बात पर दानिश की नानी ने दानिश को जमकर डाटा।

-इससे नाराज दानिश ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

-बच्चे को हैलट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी शनिवार सुबह मौत हो गई।

किदवई नगर इन्स्पेक्टर आशीष पाण्डेय के मुताबिक

-बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों की तरफ से अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story