×

इंग्लैंड से आए NRI का गला रेतकर मर्डर, परिवार के साथ एक महीने आया था इंडिया

Rishi
Published on: 2 Sep 2016 11:21 AM GMT
इंग्लैंड से आए NRI का गला रेतकर मर्डर, परिवार के साथ एक महीने आया था इंडिया
X

शाहजहांपुर: इंग्लैंड से भारत आए एक एनआरआई (NRI) के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक का गला काटकर बेरहमी से मर्डर किया गया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही अज्ञात लोगों ने उनके पति पर पर हमला भी किया था, जिसमें उन्हें मामूली चोटें आईं थीं। वहीं, पुलिस के मुताबिक, मर्डर वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

क्या है पूरा मामला ?

-बंडा थानाक्षेत्र के बसंतापुर इलाके में 33 साल के सुखजीत सिंह मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ 28 जुलाई को डर्बीशायर से अपने घर आए थे।

- रात में जब वो अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी किसी ने उनकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी।

- सुबह जब पत्नी रमनदीप कौर की आंख खुली तो उसे पति की खून से लथपथ लाश मिली।

- एनआरआई के मर्डर की खबर पूरे इलाके में फैलने के बाद दहशत का माहौल है।

- पुलिस अधिकारियों के साथ फिंगर प्रिंट और डाॅग स्कॉवयड की टीम ने आस-पास के इलाके की जांच कर रही है।

- पुलिस ने पत्नी समेत परिवार के कई लोगों से भी पूछताछ की।

NRI-MURDER-02

मृतक 9 साल पहले गया था इंग्लैंड

- पत्नी ने मुताबिक, करीब 9 साल पहले सुखजीत काम के लिए इंग्लैंड गए थे।

- इंग्लैंड में रहकर सुखजीत ने खुद का एक ट्रक खरीदा और काम शुरू कर दिया।

- कुछ दिन बाद सुखजीत ने अपनी मां को भी इंग्लैंड में बुला लिया।

- वहीं, सुखजीत ने रमनदीप कौर से शादी कर ली और दो बेटे हुए।

- सुखजीत अपने परिवार के साथ करीब एक महीने पहले इंडिया घर आए थे।

- कुछ दिन पहले सुखजीत के ऊपर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला भी किया था, जिसमें उन्हें मामूली चोटें आईं थीं।

NRI-MURDER-01

क्या कहना है एसपी मनोज का ?

-एसपी मनोज कुमार के मुताबिक, एनआरआई युवक की गला रेतकर मर्डर किया गया है।

- मर्डर की वजह साफ नहीं हो पाई है। जांच की जा रही है। पत्नी, बच्चों और दोनों नौकरों के बयान दर्ज किए गए हैं।

- कुछ दिन में ही मर्डर का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story