×

Etah Crime News: लुटेरों के हौसले बुलंद, शराब सेल्समैन का अपहरण, हत्या की आशंका

बीती रात अज्ञात लुटेरों ने देशी शराब के ठेके पर शराब की पेटीयों को लूट कर ऊपर कमरे में सो रहे सैल्स मैन का अपहरण कर लिया।

Sunil Mishra
Reporter Sunil MishraPublished By Shashi kant gautam
Published on: 13 Jun 2021 12:43 PM IST
Robbery in Liquor Shop
X

 शराब की दुकान में लूट: फोटो- सोशल मीडिया  

Etah Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पवास में बीती रात अज्ञात लुटेरों ने देशी शराब के ठेके पर शराब की पेटीयों को लूट कर ऊपर कमरे में सो रहे सैल्स मैन का अपहरण कर लिया। जनपद की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने एटा अलीगंज के मुख्य मार्ग पर अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। मुख्य मार्ग पर घटी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर अपहृत सेल्स मैन के परिजन में हड़कंप मच गया।

अपह्रत सेल्समैन के पिता राम नरेश ने बताया कि मेरा पुत्र रिंकू काफी समय से पवांस स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी करता था और रात्रि में भी दुकान के ऊपर बने कमरे में सोता था प्रतिदन की भांति बीती रात्रि भी वह दुकान पर ही सोया हुआ था रात्रि में बदमाशों ने दुकान का ताला तोडकर लूट कर मेरे पुत्र का अपहरण कर लिया जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल रहा है।

पहले भी हो चुकी है लूट की घटना

दुकान के संचालक अनिल मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भी कई बार दुकान को अज्ञात चोरों द्वारा काटने का प्रयास किया जा चुका है। जिसकी सूचना तत्काल 112 पर काल करके व थाना पुलिस को दी गयी थी। जिस पर पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से जिला आवकारी अधिकारी से अनुमति लेकर विक्रेता को वहीं रहने की व्यवस्था करनी पड़ी।

दिए गये प्रार्थना पत्र में भी किसी भी समय दुकान पर अप्रिय घटना घटने की पूर्ण संभावना व्यक्त की गयी थी। बीती रात बदमाशों द्वारा दुकान की लूट कर उसके सैल्स मैन रिंकू का अपहरण कर लिया गया है तथा दुकान का शटर व ताला तोड़कर दुकान में रखी लगभग शराब की 30 पेटिंयों में से क्वार्टर निकाल कर भर ले गये हैं जिनके खाली कार्टून दुकान में अन्दर हैं।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है घटना की तहरीर शराब लूट व सैल्समैन के अपहरण की कोतवाली देहात में दी जा रही है। घटना की सूचना पर सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंचे अपहृत के भाई अजय ने बताया कि मेरे भाई रिंकू का अपहरण अज्ञात लुटेरों द्वारा दुकान से कर लिया गया है उसकी अभी-अभी शादी हुई है।

यह घटना लूट की नही चोरी की है- प्रभारी निरीक्षक

प्रभारी निरीक्षक अपराध कोतवाली देहात रामरतन यादव ने बताया कि यह घटना लूट की नही चोरी की है सैल्स मैन का फोन सर्विलांस पर लगा कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी थी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story