TRENDING TAGS :
Etah Crime: प्रधान का गंदा काम, फौजी की पत्नी से की अभद्रता, फिर लाठी-डंडो से पीटा
Etah Crime News :बॉर्डर पर तैनात फौजी की पत्नी को ग्राम प्रधान ने गुर्गों के साथ मिलकर पीटा तथा महिला के कपड़े फाड दिये।
Etah Crime News : एटा जनपद (Etah District) के थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर में शनिवार को श्रीनगर (Srinagar) में बॉर्डर पर तैनात फौजी की पत्नी को दबग परिजनों व ग्राम प्रधान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर गांव में सरेआम पीटा तथा महिला के कपड़े फाड दिये और कोई भी ग्रामीण उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इस सनसनी खेज घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
पीड़ित फौजी की पत्नी रीता देवी ने बताया कि मेरे पति फौज में नौकरी करते हैं तथा वर्तमान में श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात है। मैं घर (ससुराल) में अकेली रहती हूं मैं बीते दिन घर के बाहरी हिस्से में काम कर रही थी तभी गांव के प्रधान किशोरी अपने अन्य साथियों के साथ आ गये और मुझे बुरी नीयत से पकड़ लिया मैं बचाव के लिए चिल्लाई तभी किशोरी ने मेरे कपड़े फाड दिये और मुझे जबरन घेरने लग गया भीड एक्रतित हो जाने पर मुझे उल्टा लिटा कर मुझे लाठी-डंडे से मारपीट करने लगा। मेरी अनुनय विनय के बाद मुझे गांव छोड़ कर भाग जाने की धमकी देकर छोडा गया।
घटना की सूचना रीता देवी ने अपने पिता अवनीश चार अन्य परिचितों के साथ मेरे घर पहुंचे तो इन लोगों से मारपीट का कारण पूंछकर विरोध किया तो इन लोगों ने उनसे भी मारपीट की तथा उनकी कार का शीशा फोड दिया गया बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच सकी है। उक्त घटना में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीडिता ने बताया कि प्रधान के मना करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता फौजी की पत्नी ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
प्रभारी निरीक्षक मिरहची सीताराम सरोज ने बताया कि घटना पारिवारिक विवाद के चलते घटित हुई है झगड़ा दयौरानी जिठानी के बीच हुआ है पुलिस घटना की जांच कर रही है। सभी का परीक्षण करा लिया गया है कानूनी कार्रवाई की जाएगी।