×

Etah News: जूता व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, मृतक की बहन का प्रेमी ही निकला हत्यारा

Etah News एटा में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पता चला है कि प्रेमी ने प्रेमिका की शादी के विरोध में उसके भाई की हत्या की है।

Sunil Mishra
Written By Sunil MishraPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 5 March 2022 10:28 PM IST
Meerut News Miscreants fired on Dean Veterinary Dr Rajveer Singh of Meerut Agriculture University condition critical
X

कृषि विवि के डीन वेटनरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग। 

Etah News: जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक मार्च को थाना कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना नगला पोता निवासी अवरार हुसैन पुत्र इन्तजार हुसैन समय शाम करीब आठ बजे अपनी बहन की शादी के कार्ड बांटकर अपने घर लौट रहा था, रास्ते में नगला पोता दरगाह के पास अपनी मोटरसाइकिल के साथ घायल एवं बेहोशी की हालत में मिला जिसे परिजनों द्वारा मेडिकल कालेज ले जाया गया जहाँ उपचार न हो पाने के कारण उसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की तहरीर मृतक के भाई जियाउल हुसैन द्वारा दी गई जिसपर कोतवाली नगर पर मुकदमा अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया है मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की मृत्यु गोली लगने से हुई है। वहीं कोतवाली नगर पुलिस उक्त हत्या की घटना को एक्सीडेंट बता रफा दफा करने में जुटी थी किन्तु पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि के बाद हुई जांच से कुछ नई कहानी उजागर हो गयी।

पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस व स्वाट टीम नें जांच के बाद आज अभियुक्त परवेज आलम पुत्र बख्शुउद्दीन सैफी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर एटा को समय करीब साढ़े छह बजे प्रातः रोडवेज बस स्टैंड एटा के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए परवेज आलम की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन एटा के पास झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर के अनुसार हत्यारा परवेज जाति से लुहार मुस्लिम है तथा उसकी शांति नगर रोड पर किंग फोटो स्टूडियो नाम से एक दुकान है, जिसको वह और उसके भाई खुर्शीद आलम चलाते हैं। पिछले 5-6 वर्ष से मोहल्ले की ही एक मुस्लिम युवती से प्रेम सम्बन्ध चल रहे थे जिससे वह जबरन शादी का दवाब बना रहा था। परन्तु युवती अपने भाईयों के कहने से अपनी शादी 7 मार्च को जनपद बदायूँ के किसी लड़के से करने जा रही थी।

मृतक ने की थी बहन से मारपीट

21 फरवरी को मृतक ने अपनी बहिन को परवेज़ से फोन पर बात करते पकड़ लिया था और उसके साथ मारपीट तथा उसके ऊपर तमंचे से फायर भी किया था, बीच में मृतक की मौसी की लड़की आ गई थी जिसने तमंचे की नाल को ऊपर कर दिया था जिससे गोली छत में जाकर लगी थी। (उक्त तमंचे को स्थानीय पुलिस द्वारा 4 फरवरी को मृतक के कमरे से बरामद किया गया है।)

28 फरवरी को परवेज आलम द्वारा मृतक अबरार के घर में किराए पर रह रहे शकील उर रहमान के बेटे आकिब के माध्यम से अबरार की बहन से बात की थी परवेज को यह बात पता लग गई थी कि मृतक अबरार ने अपनी बहन के ऊपर फायर किया है जिस पर परवेज ने अबरार की बहन से कहा था कि अब मैं किसी कीमत पर अबरार को जिंदा नहीं छोडूंगा, उसे गोली मार दूंगा।

अबरार की बहन ने परवेज को काफी समझाया था कि वह घर के मामले में दखलअंदाजी ना करे। 7 मार्च को उसकी शादी है उसको न बिगाड़े परंतु परवेज ने कहा था किसी भी कीमत पर किसी दूसरे आदमी से शादी नहीं होने दूंगा, चाहे कितने भी लोगों को मारना पड़े। अगले ही दिन 1 मार्च की शाम को आठ बजे करीब परवेज ने अपने साथियों के साथ मिलकर अबरार की गोली मारकर हत्या कर दी।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story