×

एटा में दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान

दुकान में 40 हजार से अधिक कीमत का था माल

Sunil Mishra
Written By Sunil MishraPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 28 May 2021 2:04 PM IST (Updated on: 28 May 2021 2:46 PM IST)
Thousands of goods stolen by breaking the shutter of the shop
X

दुकान का शटर तोड़कर हजारो का सामान चोरी pic(social media) 

एटा। एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की जावड़ा पुलिस चैकी के समीप चोर लोहे की दुकान का शटर तोडकर चोरी कर ले गये और जावडा चैकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। चोरों ने मजदूरी करने वाले युवक की दुकान का शटर तोड़कर हजारो का सामान चोरी कर घौकी व जनपद पुलिस दोनों को खुली चुनौती दे दी है। लोगों के मुताबिक दुकान मालिक अपनी जान जोखिम में डालकर नहर में कूदकर दूसरों की जान बचाने वाले आज अपनी दुकान नहीं बचा सके। मेहनत से रोजी रोटी का इंतजाम करते थे पर चोरों ने उनके दुकान में रखे सामानों पर भी हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने मामला दर्जकर खेजबीन शुरू कर दी है।



आपको बताते चलें कि घटनाक्रम के अनुसार एटा आगरा प्रमुख मार्ग स्थित कमसान हजारा नहर पुल के समीप बीती रात्रि चोरों ने जुगेन्द सिंह नामक युवक की मोटर साइकिल रिपेयरिंग व टायर पंचर की दुकान का ताला तोड दिया और दुकान में रखे 40 हजार से अधिक कीमत का सामान चोरी कर लिया। नहर किनारे कमशान के पुल के समीप दुकान करने वाले यह दो सगे भाई अभी तक आत्महत्या के लिये नहर में कूदे या बहकर आ रहे सैकड़ों लोगों की जान नहर से निकालकर जान बचा चुके हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने के लिये पूरे जनपद में तैराक नाम से प्रसिद्ध है और घटना स्थल से यह जावड पुलिस चैकी मात्र 50 मी. ही दूर होगी जहां चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और चोरी को गंभीरता से लेकर चोरों का पता लगा रही है।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story